दुनिया का सबसे सस्‍ता फोन Freedom251 बनाने वाली रिंगिंग बेल्‍स ने दावा किया है कि 251 रुपए में फोन बेचने के बाद भी कंपनी भी 31 रुपए का प्रॉब्लम हो रहा है। अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मोहित गोयल ने कहा, ‘मैंने क्‍या गलत किया है। क्‍यों मेरी आलोचना हो रही है?’ उन्‍होंने कहा, ‘मेरी कंपनी कोई एक दिन का ऑपरेशन नहीं चला रही है। हम 15 अप्रैल से डिलिवरी देना शुरू कर देंगे। क्‍या मेरे और मेरे कंपनी के खिलाफ कोई इन्‍कम टैक्‍स कानून तोड़ने का एक भी मामला है। क्‍या किसी पुलिस स्‍टेशन में कोई एफआई आर है। मुझे भगोड़ा क्‍यों कहा जा रहा है? बाकी कंपनियों की तरह मैं भी बिजनेस कर रहा हूं। मेरे पास मेरा पूरा बिजनेस प्‍लान रेडी है।’

Read Also: Freedom 251: अब तक 7 करोड़ रजिस्‍ट्रेशन

एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट मोहित का कहना है कि जिस कीमत पर उन्होंने वादा किया था, उसी पर फोन डिलिवर करेंगे।
लिमिटेड सप्लाई के कारण हम लोग पहले 25 लाख हैंडसेट की बुकिंग ऑनलाइन ले रहे हैं। बाकी 25 लाख ऑनलाइन डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए दिया जाएगा। मैं 30 जून के पहले हैंडसेट डिलिवर कर दूंगा।’ आपको बता दें कि टेलिकॉम मिनिस्‍ट्री Freedom251 की कीमत 2300 रुपए बता रहा है। ऐसे में यह सवाल अब भी बरकरार है कि कंपनी 251 रुपए में फोन बेचकर कैसे 31 रुपए का प्रॉब्लम कमा सकती है।

क्‍या हैं इस फोन के फीचर्स

फ्रीडम 251 स्‍मार्टफोन 3जी सपोर्ट करता है। यह डुअल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन के साथ एक साल की वारंटी भी आ रही है। फोन की स्‍क्रीन 4 इंच की है जो WVGA IPS को सपोर्ट करती है। साथ ही 1450 एमएएच की पावर वाली बैटरी है। कंपनी का दावा है कि देशभर में उसके 650 से ज्‍यादा सर्विस सेंटर हैं। वाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और काफी एप पहले से इंस्‍टॉल रहेंगी।

Read Also: Freedom 251: Ringing Bells से जुड़े हर सवाल का जवाब, यहां पढ़ें