Freedom 251: 251 रुपए में स्‍मार्टफोन देने की घाेषणा कर विवादों में फंसने वाली कंपनी Ringing Bells ने दावा किया है वह 28 जून से ग्राहकों को हैंडसेट की डिलीवरी देना शुरू करेगी। नोएडा स्थित कंपनी के डायरेक्‍टर मोहित गोयल ने कहा कि फोन खरीदने के लिए खुद को रजिस्‍टर कर चुके ग्राहकों को डिलीवरी दी जाएगी। उन्‍होंने बताया, “हम 28 जून से Freedom 251 की शिपमेंट शुरू करेंगे। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए होगी जिन्‍होंने कैश ऑन डिलीवरी का विकल्‍प चुना था।”

Ringing Bells ने फरवरी में अपनी वेबसाइट पर यह हैंडसेट बेचना शुरू किया था। लेकिन लॉन्‍च के बाद, दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन विवादों में फंस गया। लोगों ने इसे पोंजी स्‍कीम बताते हुए कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। दो दिन की सेल के दौरान कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गई। कंपनी का दावा था कि तकनीकी खराबी के बावजूद करीब 30 हजार ग्राहकों ने स्‍मार्टफोन की बुकिंग की थी। विवादों के बाद कंपनी ने अपना प्रोडक्‍ट वापस ले लिया और ग्राहकों के पैसे लौटा दिए। सरकारी एजेंसियों की कड़ी जांच से गुजरने के बाद कंपनी स्‍मार्टफोन सप्‍लाई करने का दावा कर रही है।

READ ALSO: Freedom 251: Adcom का दावा रिंगिंग बेल्स ने 3600 रुपए में खरीदा फोन, फिर कैसे 251 में स्मार्टफोन बेच रही कंपनी

कंपनी ने पहले कहा था कि लभगभ 30,000 लोगों ने फोन की बुकिंग की है और 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है। बाद में कंपनी ने कहा कि वह ऑर्डर देने वालों को कैश-ऑन-डिलीवरी के जरिए फोन डिलीवर करेगी। गोयल ने कहा कि Ringing Bells के पास इसकी कीमत का समर्थन करने की फुलप्रूफ योजना है, लेकिन उन्‍होंने इसका खुलासा नहीं किया।

READ ALSO: Freedom 251: डायरेक्टर का दावा- 251 रु. में फोन बेचकर भी Ringing Bells 31 रु. का फायदा

Ringing Bells के अध्‍यक्ष अशोक चड्ढा ने इससे पहले बताया था फोन का बनाने में करीब 2,500 रुपए की लागत आई थी। इस लागत को कई तरीको जैसे- इनोवेटिव मार्केटिंग, शुल्‍क में कटौती और ई-कॉमर्स के जरिए वसूला जाना था। उन्‍होंने कहा था कि भारत में फोन बनाने पर शुल्‍क में 13.8 प्रतिशत बचत होगी और ऑनलाइन बिक्री पर बचत का दायरा बढ़ जाएगा।