अगले साल अप्रैल तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Foxconn बेंगलुरु के देवनहल्ली में Iphone का निर्माण शुरू कर देगी। Foxconn कॉन्ट्रेक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह परियोजना 13,600 करोड़ रुपये की है और उम्मीद की जा रही है कि इससे 50,000 नौकरियां पैदा होंगी। फॉक्सकॉन का मिशन परियोजना को तीन स्टेप्स में पूरा करना और सालाना दो करोड़ आईफोन बनाने का है।
बेंगलुरु के देवनहल्ली में सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र में 300 एकड़ ज़मीन इस साल 1 जुलाई तक फॉक्सकॉन को सौंप दी जाएगी। जहां निर्माण कार्य शुरू होगा। कर्नाटक के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि इसके अलावा सरकार सड़क, संपर्क, पानी की व्यवस्था और दूसरी बुनियादी सुविधाओं का इंतेजाम भी तय समय में पूरा कर देगी।
कांग्रेस मंत्री के साथ फॉक्सकॉन के प्रतिनिधियों की बैठक
जॉर्ज चू के नेतृत्व में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधियों ने पाटिल से शिष्टाचार मुलाकात की है जिसके बाद पाटिल ने यह घोषणा सामने रखी है। इस दौरान कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे भी मौजूद थे।
कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली नई सरकार के सत्ता संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद यह घोषणा की गई है। पाटिल ने कहा कि फॉक्सकॉन को कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों के लिए जो जरूरतें हैं उसकी डिटेल हमें दिया जाए। कंपनी कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) को जमीन की कीमत का 30 फीसदी (90 करोड़ रुपये) चुका चुकी है। राज्य के उद्योग विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने 13,600 करोड़ रुपये की परियोजना की जल्द लागू कार्नवाने में तेजी दिखाई है। मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की थी कि Apple जल्द ही बेंगलुरु में iPhone का निर्माण शुरू करेगा, जिससे लगभग 100,000 नौकरियां पैदा होंगी।
बोम्मई ने कर्नाटक में आईफ़ोन बनाने के लिए फॉक्सकॉन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का दावा करने के बाद और क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी को बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास जमीन पहले ही आवंटित कर दी गई थी।