फि्लपकार्ट के मालिकाना हक वाली कंपनी मिंत्रा ने ऑनलाइन फैशन वेबसाइट जाबोंग का अधिग्रहण कर लिया है। हालांकि इसके लिए कितनी रकम खर्च की जाएगी इसका खुलासा नहीं किया गया है। साल 2014 में फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को लगभग 2000 करोड़ रुपये में खरीदा था। मिंत्रा ने बयान में कहा, ”जाबोंग के अधिग्रहण से भारत में फैशन और लाइफस्टाइल क्षेत्र में फ्लिपकार्ट ग्रुप निर्विवाद रूप से अग्रणी बन गया है। जाबोंग भारत के सबसे बड़े फैशन मल्टीब्रांड में से एक है। इसके पास 1500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड, स्पोर्ट्स लेबल, भारतीय एथनिक और डिजाइनलर लेबल हैं और 1.50 लाख से ज्यादा स्टाइल हैं।” जाबोंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मिंत्रा और जाबोंग दोनों के मिलाकर कुल डेढ़ करोड़ मंथली यूजर हैं। दोनों के पास डोरोथी पर्किंस, टॉपशॉप, टॉम टेलर, जी रॉ स्टार, बुगाटी शूज, द नॉर्थ फेस, फॉरेवर 21, स्वारोव्स्की, टिंबरलैंड और लेकोस्टे जैसे बड़े ब्रांड हैं। फ्लिपकार्ट के को फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सचिन बंसल ने टि्वटर के जरिए जाबोंग का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ”फ्लिपकार्ट परिवार में जाबोंग इंडिया का स्वागत है। साथ मिलकर हम इतिहास रचेंगे।”
Welcome @JabongIndia to the @Flipkart family. We’ll create history together.
— Sachin Bansal (@_sachinbansal) July 26, 2016
जाबोंग 2012 में लॉन्च हुआ था और पिछले कुछ समय से खरीदार की तलाश में थी। कुछ समय तक इसने मिंत्रा को कड़ी टक्कर दी थी। साल 2014 में इसे 159.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जो 2014 में घटकर 46.7 करोड़ रुपये हो गया था। स्नैपडील और आदित्य बिड़ला ग्रुप भी जाबोंग को खरीदने की तैयारी में थे।

