ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने गोदरेज इंटीरियो से हाथ मिलाया है जिससे वह अपने ग्राहकों को फर्नीचर की विशिष्ट श्रृंखला की पेशकश कर सकेगी। इससे फर्नीचर क्षेत्र में फ्लिपकार्ट की स्थिति मजबूत हो सकेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट गोदरेज इंटीरियो से फर्नीचर की पूरी श्रृंखला पेश करेगी। इनमें लिविंग रूम, डाइनिंग रूम और बेडरूम के लिए डिजाइन शामिल हैं।

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ निदेशक कारोबार संदीप चंद्रकान्त पाटिल ने कहा, ‘‘उत्पाद विकास और विपणन तथा वितरण में हमारी सामूहिक ताकत से हम इस ब्रांड की उपस्थिति मजबूत कर सकेंगे। इसके साथ ही हम अपने ग्राहकों को बिल्कुल नया फर्नीचर शापिंग का अनुभव प्रदान कर सकेंगे।’’