ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर छह से आठ दिसंबर तक बिग शॉपिंग डे सेल चलेगी। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स पर इस दौरान शानदार डिस्काउंट्स मिलेंगे। फ्लिपकार्ट इन डिस्काउंट्स को ‘नेवेर बिफोर डिस्काउंट्स ऑन द बेस्टसेलर्स ऑफ 2018’ (साल 2018 की बिकने वाले बेहतरीन आइटम्स पर ऐसा डिस्काउंट पहले कभी न दिया गया) बता रहा है। सेल में नोकिया, रियलमी 2 प्रो, रियलमी 2, पिक्सल 2 एक्सएल, पोके एफ1, रेडमी नोट 6 प्रो, नोकिया 6.1 प्लस, ऑनर 9 एन और मोटोरोला का वन पावर शामिल होंगे। फ्लिपकार्ट ने कुछ मोबाइल्स पर डिस्काउंट वाले दाम सेल के पहले ही जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा फोन कितने में मिलेगाः
Nokia: कंपनी का 6.1 मॉडल 14,999 रुपए में मिलेगा, जबकि असल में यह 17,600 रुपए का है। वहीं, नोकिया 5.1 को 9,900 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
Redmi: नोट 5 प्रो और नोट 6 प्रो क्रमशः 12,999 और 13,999 रुपए में मिलेंगे। नोट 5 प्रो इस वक्त 13,999 रुपए में बिक रहा है।
Motorola: डिस्काउंट के दौरान कंपनी का वन पावर फोन 14,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा, जबकि इस फोन की एमआरपी 18,999 रुपए है। हालांकि, ऑनलाइन यह 15,999 रुपए में दिया जा रहा है।
Pixel: पिक्सल 2XL 64GB पर फिल्पकार्ट 5500 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। फोन की एमआरपी 45,499 रुपए है, जबकि यह सेल के दौरान 39,999 में लिया जा सकता है।
Poco: Xiaomi का पोको F1 भी गुरुवार को सेल में उपलब्ध रहेगा। 64 जीबी वेरियंट 21,999 रुपए के बजाय 19,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 128 जीबी वेरियंट 21,000 रुपए में दिया जाएगा।
Realme: रियलमी 2 and रियलमी 2 प्रो पर मार्जिनल डिस्काउंट दिए जाएंगे। ये फोन क्रमशः 9,499 और 13,990 रुपए में बिकेंगे।
Honor: कंपनी के 9एन मॉडल पर 5,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। 32 जीबी और 64 जीबी वाले वेरियंट्स क्रमशः 8,999 और 10,999 रुपए में लिए जा सकेंगे।
ध्यान रखें कि बिग शॉपिंग डे सेल गुरुवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यही नहीं, फ्लिपकार्ट पर इसके अलावा 10 फीसदी अतरिक्त छूट उन लोगों को दी जाएगी, जो कि पेमेंट एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए करेंगे।