Flipkart Big Shopping Days Sale: ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल शुरू हो चुकी है। रविवार (19 मई, 2019) तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़ों और असेसरीज, लकड़ी के सामान (फर्नीचर), किताबों और बाकी सामान पर धमाकेदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर किस चीज पर कितनी छूट दी जा रही है।
स्मार्टफोन्सः रेडमी नोट 5 प्रो पर पांच हजार रुपए तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के बाद यह फोन 10,999 रुपए में दिया जा रहा है। वहीं, ओप्पो ए3 में चार हजार की छूट मिलेगी, जिसके बाद इसके मॉडल्स की शुरुआत 7990 रुपए से होती है। छूट के मामले में हॉनर का एच लाइट भी पीछे नहीं है। आप इस फोन को चुन कर भी कुल चार हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। सेल में इसके मॉडल्स की शुरुआत 11,999 रुपए से होती है। ऐसा ही हाल कुछ एमआई ए2 का है, जिसमें 6200 रुपए की कटौती के बाद आप इसे 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इनके अलावा ओप्पो के के1 (4जीबी-64जीबी) की कीमत चार हजार रुपए कम होकर 14,990 रुपए हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी का जे6 भी 9490 रुपए में मिल रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्सः इस सेल में बेस्ट सेलिंग गेमिंग लैपटॉप्स पर कमाल के ऑफर्स चल रहे हैं। एसर नाइट्रो 5 कोर आई5 8th जेनरेशन 75,444 रुपए के बजाय 49,990 रुपए का मिल रहा है। एचपी पवेलियन 15 कोर आई5 8th जेनरेशन भी 79,211 रुपए की जगह पर 63,990 रुपए का मिल जाएगा। वहीं, आसुस आरओजी स्ट्रिक्स कोर आई7 8th जेनरेशन भी 1,25,791 के बजाय महज 80,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
लैपटॉप के अलावा कैमरा पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कैनन ईओएस डीएसएलआर (सिंगल लेंस) 12,000 रुपए की छूट के बाद 19,999 रुपए में मिल जाएगा, जबकि नीकॉन डी5600 डीएसएलआर (डुअल लेंस) 66,450 रुपए के बजाय 43,999 रुपए में दिया जा रहा है। सोनी अल्फा आईएलसीई 6000 कैमरा (डुअल लेंस) भी 48,999 में मिल रहा है, पर इसकी असल कीमत 57,999 है। यहां तक कि कम बजट वाले एक्शन कैमरा नॉइस प्ले स्पोर्ट एंड एक्शन कैमरा के दाम में भी अच्छी-खासी गिरावट आई है। यह 2999 रुपए में दिया जा रहा है।
फैशनः सेल के तहत योनेक्स, रीबॉक, एडिडास और स्पार्क्स सरीखी कंपनियों के स्पोर्ट्स शूज पर 60 फीसदी तक की छूट चल रही है। पीपल और कार्लटन लंदन जैसे महिलाओं के जूते वाले ब्रांड्स के शूज की कीमत भी 1299 रुपए से शुरू होती है। वहीं, पुरुषों की टी-शर्ट और जींस पर 70 फीसदी छूट मिल जाएगी।
‘क्रेजी डील्स’: फ्लिपकार्ट पर इस श्रेणी के तहत हर घंटे में डील्स बदलती रहती हैं। ग्राहकों को इसके स्कलकैंडी हेश 2 ब्लूटुथ हेडफोन पर फ्लैट 6000 रुपए की छूट मिलेगी। यानी यह आपको 8,999 रुपए से 2999 रुपए में मिल जाएगा। आसुस पेंटियम क्वॉड कोर (4जीबी/1टीडीडी) लैपटॉप पर भी सीधी 10 हजार रुपए की छूट (16,990 छूट के बाद का दाम) मिलेगी, जबकि कैनन ईएफ-ए (55-220 एमएम-जूम लेंस) 23995 रुपए के बजाय 13999 रुपए का मिल जाएगा। इस सेक्शन में इन चीजों के अलावा सफारी, वाइल्ड क्राफ्ट और स्काईबैग्स जैसे ब्रांड्स के बैकपैक्स, ट्रॉली व वॉलेट पर 50 से 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
नोटः इन डिस्काउंट्स के अलावा एचडीएफसी के क्रेडिट/डेबिट कार्ड या फिर ईएमआई ट्रांजैक्शंस से पेमेंट कर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट हासिल की जा सकती है। हालांकि, इस छूट को पाने के लिए न्यूनतम कार्ट वैल्यू 5000 रुपए होनी चाहिए।