सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 की जुलाई-अक्तूबर तिमाही के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार (20 जून) एक बयान में कहा कि इस वित्त वर्ष की जुलाई-अक्तूबर तिमाही में एक वर्ष की मियादी जमा पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 7.1 प्रतिशत ही रहेगी। इसी तरह दो वर्ष की मियादी जमा पर ब्याज 7.2 प्रतिशत, तीन साल के मियादी जमा पर 7.4 प्रतिशत और पांच साल के मियादी जमा पर 7.9 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

इसी तरह लोक भविष्य निधि योजना पर 8.1 प्रतिशत, किसान विकास पत्र योजना पर 7.8 प्रतिशत और सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर 8.6 प्रतिशत ब्याज बना रहेगा। इस साल फरवरी में वित्त मंत्रालय ने घोषणा की थी कि लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की गणना तिमाही आधार पर की जाएगी।