Budget 2019-20 India Income Tax Slab Rates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्य वर्ग को राहत देते हुए 5 लाख तक की इनकम पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाने का प्रस्ताव किया। वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री ने कहा कि 5 लाख रुपये तक कि आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। बजट में अमीरों पर टैक्स बढ़ाया गया है।
सरकार ने 2 से 5 करोड़ रुपये की आय पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया है। वहीं, 5 करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 7 फीसदी टैक्स देना होगा। 2 करोड़ रुपये की आय तक टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले वित्त मंत्री ने करदाताओं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में धन्यवाद दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि करदाताओं की वजह से सरकार देश के विकास का सपना पूरा कर पाती है। वित्त मंत्री ने ईमानदार टैक्सपेयर की तारीफ की।
बजट में ई-व्हीकल खरीदने वालों को 1.50 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज में आयकर छूट का प्रस्ताव किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से अनेक प्रयासों के बाद कर संग्रह में बढ़ोतरी हुई है। प्रत्यक्ष कर साल 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ से बढ़कर साल 2018-19 11.37 लाख करोड़ पहुंच गया। यह हर साल दोहरे अंक में बढ़ोतरी कर रहा है। सरकार आयकर रिटर्न भरने को आसान बनाने पर जोर दे रही है।
बजट की हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
4000 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी पर 25 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। सस्ते मकान की खरीद पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी। यह छूट 45 लाख रुपये तक का मकान खरीदने वालों को मिलेगी। पहले इस छूट की सीमा 2 लाख रुपये तक थी। अब 3.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर टैक्स नहीं लगेगा। साल में एक करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा।