स्पोटर्स कार बनाने वाली कंपनी फरारी ने अपने चर्चित केलीफोर्निया मॉडल के नए संस्करण केलीफोर्निया टी को बाजार में पेश कर दिया है। केलीफोर्निया टी की कीमत 3.4 करोड़ रुपये रखी गई है।

इस कार में वी8 इंजन लगा है। यह कार करीब साढ़े तीन सेकंड में सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है, यही नहीं इस कार की टॉप स्पीड 315 किमी प्रति घंटा है।

देखें वीडियोः

फरारी के ब्रिकी प्रमुख आरेलियन सुआवर्ड ने कहा कि कंपनी को नये मॉडल के लिए आठ बुकिंग मिली है जहां लगभग 50 कारें पहले ही बिक चुकी हैं।

कंपनी को उम्मीद है कि वह इस मॉडल की कार की आपूर्ति अगले तीन चार महीने में करने लगेगी।