भारत की कई तरह की सुधार प्रक्रिया विशेष तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने की घोषणा से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिल सकता है। यह बात अमेरिका भारत कारोबार परिषद (USIBC) ने कही।
यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश अघी ने सोमवार को भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) संबंधी सुधारों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘रक्षा, नागर विमानन, प्रसारण सेवा और फार्मा में एफडीआई की गुंजाइश बढ़ने से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार की संभावना बढ़ेगी।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने वाशिंगटन यात्रा के ठीक बाद भारत के रक्षा, प्रसारण सेवा, नागर विमानन और फार्मा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने संबंधी सूचना से निवेशक रूझान बढ़ा है। मोदी की हाल की यात्रा के दौरान आमेजन और स्टार इंडिया जैसी कंपनियों की विशाल निवेश घोषणाएं शामिल हैं।