अपनी इंटरनेट पहल इंटरनेट डॉट ऑर्ग का बचाव करते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा कि वह नेट निरपेक्षता की अवधारणा का समर्थन करती है। फेसबुक के उपाध्यक्ष (ग्लोबल एक्सेस पॉलिसी) केविन मार्टिन ने यहां इंडिया इकनॉमिक कन्वेंशन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि फेसबुक नेट निरपेक्षता की अवधारणा का समर्थन करती है और उसका इंटरनेट डॉट ऑर्ग कार्यक्रम का उद्देश्य मूल वेब सेवाओं तक नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध कराकर लोगों को इंटरनेट की महत्ता बताना है।
कंपनी की इस पहल में मोबाइल उपयोक्ता उसके प्लेटफॉर्म पर वेबसाइटों का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही मार्टिन ने कंपनी की इंटरनेट डॉट ऑर्ग पहल का बचाव किया और कहा कि नेट निरपेक्षता का सिद्धांत तो तब सामने आता है जबकि दूरसंचार कंपनियां कुछ सेवाओं तक तेज पहुंच उपलब्ध कराने के लिए अलग अलग स्पीड (स्कीम) बेचना शुरू कर देती हैं।