किसी भी नौकरीपेशा शख्स के लिए पीएफ का पैसा काफी अहम होता है। कई लोगों के भविष्य की पूंजी होती है। ऐसे में ये जरूरी है कि इस पैसे की जानकारी रखें। आज हम आपको 4 तरीके बताएंगे, जिसके जरिए पीएफ के पैसे की जानकारी ले सकते हैं।

घर बैठे ईपीएफ बैलेंस चेक करने का सबसे पहला तरीका SMS है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेज कर जानकारी ले सकते हैं। जो मैसेज भेजेंगे उसमें EPFOHO UAN LAN लिखना है। इसमें LAN आपकी चुनी हुई भाषा होगी। उदाहरण के लिए आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN HIN लिखना होगा।

इसके अलावा 01122901406 पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल कर पीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। तीसरे विकल्प के तहत ईपीएफओ की वेबसाइट पर विजिट कर आप जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए ईपीएफ पासबुक पोर्टल पर विजिट करें। अगले स्टेप में यूएएन नंबर और पासवर्ड एंटर कर पासबुक देख सकते हैं।

इस पासबुक को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। चौथा और आखिरी विकल्प उमंग ऐप का है। इस ऐप को डाउनलोड कर आप ईपीएफओ से जुड़ी सभी जानकारियां ले सकते हैं।

इसके लिए employee centric services पर जाना होगा। यहां जाकर view passbook को चुने और पासबुक देखने के लिए यूएएन नंबर से लॉगिन कर सकते हैं।