दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। इसे लेकर मस्क ने एक बयान दिया है जिसमें कहा गया कि अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत बुरी फीलिंग आ रही है और टेस्ला को अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करनी चाहिए। गुरुवार को अपने एग्जीक्यूटिव्स को भेजे एक मेल में टेस्ला के सीईओ मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी के 10 फीसदी स्टाफ की छंटनी करनी चाहिए क्योकि अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत बुरी फीलिंग आ रही है।

कंपनी के एग्जीक्यूटिव्स को भेजा मेल: समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गई जानकरी के मुताबिक मस्क ने अपने एग्जीक्यूटिव को एक इंटरनल मेल भेजा है, जिसमें अर्थव्यवस्था में को लेकर भी चिंता जाहिर की गई है। इस मेल का शीर्षक ‘कर्मचारियों की भर्ती रोको’ था। इससे ईमेल से पहले टेस्ला ने दुनियाभर के अलग-अगल शहरों में करीब 5,000 नौकरी निकली थी जिन पर फिलहाल भर्ती को रोक को दिया गया है।

वर्क फ्रॉम होम खत्म किया: इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क की ओर से सभी कर्मचारियों को ऑफिस आने का आदेश दिया गया था। मस्क ने था कि कर्मचारी या तो जॉब छोड़ दें या फिर ऑफिस आकर एक हफ्ते में 40 घंटे काम करें। अगर कोई कर्मचारी ऑफिस नहीं आता है तो यह मान लिया जाएगा कि वह इस्तीफा दे चुका है।

अर्थव्यवस्था में मंदी आ सकती है: दुनिया में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण ग्लोबल अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। तेल की कीमत बढ़ने के कारण अमेरिका, भारत और जापान जैसे तेल आयातक देशों की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ सकती है, जिस कारण मांग में भी कमी देखने को मिल सकती है।

अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर: अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है जिसके कारण अमेरिकी लोगों को जरुरत की चीजों पर और अधिक खर्च करना पड़ रहा है। ऐसा में टेस्ला जैसी हाई ग्रोथ कंपनियों को अपने उत्पाद की मांग कम होने का डर सता रहा है।