Twitter Deal:टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ट्विटर डील को लेकर एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार (4 सितंबर) को यह जानकारी दी कि मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मूल कीमत पर ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव रखा है। ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि कर दी है.

एलन मस्‍क ने अप्रैल 2022 में ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर में डील की थी। इस डील के बाद एलन मस्‍क और ट्विटर के बीच विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद मस्क ने डील रद्द कर दी थी। एलन मस्क और ट्विटर के विवाद पर इस महीने कोर्ट में सुनवाई होनी है। ट्विटर ने मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर डील पूरी करने का निर्देश देने की मांग की है। वहीं, एलन मस्क ने ट्विटर को एक पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया है।

ट्विटर ने मंगलवार को पुष्टि की कि एलन मस्क ने एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि वह 44 अरब डॉलर में प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए हुए समझौते को आगे बढ़ाने पर काम करना चाहते हैं।

ट्विटर पर लगाया था धोखाधड़ी का आरोप: अप्रैल में ट्विटर के साथ डील करने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि डील करते वक्त ट्विटर ने उन्हें व्यापार के संबंध में सही जानकारी नहीं दी थी। मस्क ने ट्विटर पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था। एलन मस्क ने कहा था कि उन्होंने ट्विटर से बॉट अकाउंट्स (फेक अकाउंट्स) की जानकारी मांगी तो ट्विटर ने देने से इनकार कर दिया। मस्क ने इसके बाद जुलाई में यह डील रद्द कर दी थी। इस मामले को लेकर टेस्ला के सीईओ ने कोर्ट में अर्जी भी दी थी।

ट्विटर ने भी दायर किया था केस: 27 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए ट्विटर को आदेश दिया था कि जिन 9000 अकाउंट्स का सर्वे पिछले साल किया गया था, उनकी डिटेल्स शेयर की जाए। जिसके बाद ट्विटर ने भी केस दायर किया और इस डील को पूरा करने की बात कही थी। इस मामले की सुनवाई अक्टूबर में ही निर्धारित की गई है। इसके अलावा 14 सितंबर को एलन मस्क की 44 बिलियन डॉलर की बायआउट डील को ट्विटर के शेयर होल्डर्स ने मंजूरी दे दी थी।