Elon Musk News : ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ समय से लगातार अपने परिवार के खतरे में होने की बात कह रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क (Elon Musk) ने खुलासा किया था कि एक व्यक्ति ने उनके 2 साल के बेटे का पीछा किया है। यह मामला लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और अब एलन मस्क (Elon Musk) की मां मेय मस्क (Maye Musk) ने ट्वीट कर अपने बेटे के खतरे में होने की बात कही है। दूसरी तरफ एलन मस्क ने एक पोल ट्वीट किया था जिसमें ट्विटर यूजर्स से उन्हें सीईओ के रूप में पद छोड़ना चाहिए या नहीं के सवाल पर वोट करने के लिए कहा गया था । मस्क द्वारा चलाए गए इस पोल के जवाब में ज़्यादातर लोगों ने कहा है कि उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।
लैरी एल्डर के ट्वीट पर मेय मस्क (Maye Musk) ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी लेखक लैरी एल्डर ने एलन मस्क को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें लैरी एल्डर ने लिखा “अगर एडॉल्फ हिटलर, माओत्से तुंग और एलन मस्क सड़क पर चल रहे हों और आपने एक अमेरिकी को दो गोलियों के साथ एक बंदूक दी है तो वो दोनों एलन मस्क को मार देगा.”
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एलन मस्क की मां मेय मस्क (Maye Musk) ने लिखा “कितना घृणित और धमकी भरा ट्वीट है. मुझे आशा है कि आपके बच्चे या कोई परिवार नहीं होगा, क्योंकि वे शर्म से अपना सिर झुका लेंगे.”
एलन मस्क (Elon Musk) ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतवानी
पहले भी एलन मस्क ने अपने बेटे को लेकर कहा था कि उनका बेटा एक कार में यात्रा कर रहा था, उसका एक शख्स ने पीछा किया। इसके साथ ही मस्क ने कहा कि वह उनकी निजी जेट उड़ानों को ट्रैक करने वाले छात्र जैक स्वीनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
मस्क ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी को इंटरनेट पर पोस्ट करने वाले किसी भी खाते को निलंबित कर दिया जाएगा, क्योंकि यह शारीरिक सुरक्षा का उल्लंघन है. इसमें रियल-टाइम लोकेशन की जानकारी वाली साइटों के लिंक पोस्ट करना भी शामिल है. किसी की लोकेशन की जानकारी को कुछ वक्त बाद पोस्ट करने में कोई समस्या नहीं है, यह ठीक है।
पोल में लोगों ने एलन मस्क के CEO पद से हट जाने के पक्ष में दी राय
एलन मस्क ने एक पोल ट्वीट किया था । जिसमें ट्विटर यूजर्स से यह तय करने के लिए कहा गया था कि उन्हें सीईओ के रूप में पद छोड़ना चाहिए या नहीं, और वादा किया कि वह जो भी पोल का परिणाम होगा वह उसका पालन करेंगे। अब तक 14 मिलियन वोट डाले जाने के साथ, 57% लोगों ने उनके पद छोड़ देने के पक्ष में राय दी है।