EDMC यानी एजुकेशन मैनेजमेंट कॉरपोरेशन की ओर से उन पैरेंट्स को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का फैसला किया है, जिनके घऱ में कोई बेटा नहीं सिर्फ बेटियां हैं। इतना ही नहीं अगर उनकी बेटियां सरकारी स्कूलों में पढ़ती हैं तो उन्हें 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आपको बता दें कि प्रोपर्टी टैक्स किसी व्यक्ति भी व्यक्ति की प्रॉपर्टी जैसे जमीन, घर, दुकान आदि पर लगाया जाता है जिसे प्रॉपर्टी के मालिक को भरना पड़ता है, लेकिन अब इस टैक्स में बेटियों के मां-बाप को छूट मिलेगी।
EDMC की स्थायी समिति की चेयरपर्सन लता गुप्ता ने कहा कि जिनकी सिर्फ बेटियां हैं उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स में 5 प्रतिशत और जिनकी बेटियां सरकारी स्कूलों में पढ़ती हैं तो उन्हें 8 फीसदी की छूट मिलेगी। वित्त वर्ष 2015-16 के लिए संशोधित बजट अनुमान और 2016-17 के बजट अनुमान को अंतिम रूप देते हुए यह बात कही।
इसके अलावा समिति ने स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन प्रोजेक्ट के तहत योगा इन्स्ट्रक्टर को रखने की भी मंजूरी दी है। साथ ही स्टूडेंट्स को फ्री में बैग और डेंटल केयर की भी सुविधा दी जाएगी। लिहाजा सरकार की ओर से किए गए ये सभी कदम न सिर्फ बेटियों के लिए सराहनीय हैं।

