अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों के बीच बीते सप्ताह रूपया और कमजोर हो गया है। बीते सप्ताह रुपया डॉलर के मुकाबले और कमजोर हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 72 हो गई है। जानकारों का कहना है कि चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर का असर सिर्फ रुपए पर ही नहीं बल्कि सभी देश की मुद्राओं पर पड़ रहा है। यही नहीं चिंता की बात यह है कि पिछले सप्ताह रुपया एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी रहा। रुपए की गिरावट आपकी जिंदगी की कई मुश्किलें बढ़ा सकता है।
यात्रा पर असर

रुपए की गिरावट के चलते आपके विदेश घूमने या जाने के प्लान पर असर डालेगा। आपकी यात्रा का खर्च 3-10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप यात्रा पर जा कहां रहे हैं। अगर आप किसी ऐसे देश में जाते हैं जहां उस देश की करेंसी रुपए के मुकाबले मजबूत है तो आपको रुपए की कीमत कम मिलेगी जिसका मतलब है कि आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। और अगर आप किसी ऐसे देश में जाते हैं जहां कि करेंसी रुपए के मुकाबले कमजोर है तो आपको कम रुपए खर्च करने पड़ेगें। तुर्की जैसे कई देश हैं जहां आपको रुपए की कीमत अधिक मिलेगी।

एफएमसीजी प्रोडेक्टस जैसे साबुन, तेल, शैम्पू, डियोड्रेंट जैसी चीजों के दामों पर भी इसका असर पड़ेगा जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा। एफएमसीजी कंपनियों को पहले से ही लागत के दबाव का सामना करना पड़ रहा था। रुपये की गिरावट ने संकट और बढ़ा दिया है। अब कंपनियां अपनी चीजों के दामों में संसोधन करेंगी।यही असर रहा तो आने वाले महीनों में कीमतें बढ़ेंगी।