भारत के टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम बजट में मिलने वाले उन बाइकों की है जो लंबी माइलेज का दावा करती हैं। मगर अक्सर लोगों को माइलेज वाली बाइक लेने के बाद बाइक की माइलेज ज्यादा न होने की शिकायत रहती है।
अगर आप भी अपनी बाइक की माइलेज को लेकर परेशान हैं तो यहां जान लीजिए उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जिनको फॉलो करने के बाद आप अपनी बाइक की माइलेज को बढ़ता हुआ देख सकेंगे।
सर्विस- अगर आप अपनी बाइक की सर्विस कंपनी के आधिकारिक सर्विस सेंटर के बजाय एरिया के किसी लोकल मकैनिक से करवाते हैं तो इसका सीधा असर आपकी बाइक के इंजन पर पड़ता है। अक्सर लोकल मैकेनिक अपना टाइम और पैसा बचाने के लिए बाइक की चलताऊ सर्विस करते हैं जिससे इंजन सही से परफॉर्म नहीं कर पाता और इसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है।
इंजन ऑयल- बाइक की सर्विस करवाते वक्त आपको हमेशा अच्छे ब्रांड का इंजन ऑयल ही बाइक में डालना चाहिए क्योंकि सस्ता या लोकल इंजन ऑयल डालकर आप अपने कुछ पैसे तो बचा लेंगे लेकिन घटिया इंजन ऑयल आपकी बाइक के इंजन को बीमार कर सकता है जिसमें इंजन जल्दी हीट होना, सीज हो जाना जैसी समस्या खड़ी होती है और इसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है।
साफ सफाई- नई बाइक लेने के कुछ दिन तक लोग बाइक की सही से केयर करते हैं लेकिन जैसे जैसे बाइक पुरानी होती जाती है लोग बाइक की साफ सफाई पर ध्यान देना छोड़ देते हैं। जिसके चलते एयर फिल्टर में धूल जमा हो जाती है और वो सही से काम नहीं कर पाता और बाइक की माइलेज कम हो जाती है।
इसलिए आपकी बाइक नई हो या पुरानी उसकी साफ सफाई का हमेशा ध्यान रखें और समय समय पर उसका एयर फिल्टर साफ करते है ताकि आपको मिल सके ज्यादा माइलेज।
राइडिंग स्टाइल- अक्सर देखने में आता है कि लोगों को बाइक की माइलेज को लेकर शिकायत रहती है कि कंपनी द्वारा दी गई माइलेज असल में नहीं मिलती। जिसका एक बड़ा कारण होता है आपका ड्राइविंग स्टाइल।
कंपनी जिस माइलेज को बताती है वो ईको मोड में यानी 40 से 45 किलोमीटर की स्पीड में चलाने पर बताती है लेकिन अक्सर लोग इस इको मोड में बाइक नहीं चलाते जिसके चलते बाइक कम माइलेज देती है। अगर आप तय स्पीड के अंदर बाइक चलाएंगे तो बाइक जरूर अच्छा माइलेज देगी।
क्लच और ब्रेक का प्रयोग- अक्सर लोग बाइक चलाते समय क्लच और ब्रेक का बेवजह प्रयोग करते हैं जिसके चलते बाइक के इंजन पर दबाव पड़ता है और उसका नतीजा कम माइलेज के रूप में सामने आता है।
इसलिए हमेशा बाइक चलाते समय क्लच और ब्रेक का संयमित इस्तेमाल करते हुए तय स्पीड में बाइक चलाएं ताकि आपकी बाइक के इंजन पर ज्यादा दबाव न पड़े और वो ज्यादा माइलेज दे सके।