बीते कुछ सालों में शेयर मार्केट में लोगों की रुचि बढ़ी है और लोग इन्वेस्ट करके पैसे कमाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की गुरुवार को एक इन्वेस्टर ने महज 10 मिनट में शेयर मार्केट से 233 करोड़ रुपए कमा लिए। हम बात कर रहे हैं मशहूर निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की। रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा की कंपनी टाइटन के स्टॉक हैं और इस स्टॉक से उन्होंने गुरुवार को महज 10 मिनट में 233 करोड़ रुपए कमा डालें।

रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,69,45970 शेयर हैं। यानी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.29 फीसदी है। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने कुछ महीनों पहले ही टाइटन कंपनी के साढ़े 10 लाख शेयर खरीदे थे। उसके पहले रेखा झुनझुनवाला के पास 4,58,95,970 स्टॉक थे।

गुरुवार को जब शेयर मार्केट खुला था, टाइटन के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखा गया। स्टॉक मार्केट खुलने के साथ ही टाइटन के शेयर 2569.30 रुपए पर खुले जबकि 10 मिनट बाद इन शेयरों की कीमत 2619 पहुंच गई। यानी एक स्टॉक की कीमत में ₹49.70 की तेजी आई। शुक्रवार को जब शेयर मार्केट बंद हुआ तो टाइटन के स्टॉक की 2568.30 पैसे थी।

इस तरह से अगर रेखा झुनझुनवाला के स्टॉक पोर्टफोलियो को देखा जाए तो उन्हें महज 10 मिनट में 233 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि कुछ देर में टाइटन के स्टॉक में गिरावट देखी गई लेकिन फिर भी शेयर बाजार जब बंद हुआ, तब भी टाइटल का स्टॉक ग्रीन सिग्नल पर था।

बता दें कि टाइटन का स्टॉक राकेश झुनझुनवाला का सबसे पसंदीदा स्टॉक था। साल 2002 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर 3 रुपए की कीमत पर खरीदे थे और अब इसकी कीमत 2600 रुपए के पार है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में टाइटन का स्टॉक 2791 रुपए तक गया है। राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद रेखा झुनझुनवाला उनका पूरा कारोबार संभाल रही हैं। इसी महीने फोर्ब्स की भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें रेखा को 16वां स्थान प्राप्त हुआ है।