नौकरी ढूंढने वालों के लिए नए साल में मौके बढ़ने की संभावना है। भारतीय कंपनियों को बहुत अधिक उम्मीद है कि उन्हें जनवरी-मार्च 2015 के दौरान नयी भर्तियां करनी पड़ेगी।
मैनपावर समूह द्वारा आज जारी मैनपावर एंप्लायमेंट आउटलुक सर्वेक्षण के मुताबिक यह लगातार चौथा मौका है जबकि भारत में कंपनियां नियुक्ति योजना के लिहाज से सबसे अधिक आशावादी है। इस तिमाही के लिए अनुसंधान में 42 देशों ने हिस्सा लिया।
भारत संबंधी रपट में आने वाले महीनों में नयी नियुक्तियों के मजबूत आसार की बात कही गई है। मैनपावर ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक एजी राव ने कहा ‘ सरकार की पहल, रोजगार के अंतरराल को पाटने के लिए श्रम बाजार को और लचीला बनाने की कोशिश और भारत में कारोबारी माहौल में सुधार के संकेत से नियोक्ताओं का भरोसा बढ़ा है।’