जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी डीएलएफ गुड़गांव में 14 एकड़ जमीन पर अपनी नई वाणिज्यिक परियोजना के निर्माण में अगले तीन साल में करीब 900 करोड़ रुपए निवेश करेगी।
डीएलएफ ने विश्लेषकों के समक्ष प्रस्तुती में कहा, ‘कंपनी ने साइबर सिटी गुड़गांव में 20 लाख वर्ग फुट के कार्यालय परिसर का विकास शुरू किया है।’’
परियोजना की लागत के बारे में पूछे जाने पर डीएलएफ के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अशोक त्यागी ने कहा कि जमीन की लागत का पहले ही भुगतान कर दिया गया है और निर्माण लागत करीब 800 से 900 करोड़ रुपए के करीब होगी।’’
डीएलएफ ने नये कार्यालय परिसर का निर्माण शुरू किया है। इसका कारण आवास क्षेत्र के विपरीत पट्टा गतिविधियों में तेजी है। साथ ही कंपनी के पास गुड़गांव के साइबर सिटी में दफ्तर के लिये सीमित जगह बची है।
DLF गुणगांव में वाणिज्यिक परिसर परियोजना पर 900 करोड़ रुपए निवेश करेगी
जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी डीएलएफ गुड़गांव में 14 एकड़ जमीन पर अपनी नई वाणिज्यिक परियोजना के निर्माण में अगले तीन साल में करीब 900 करोड़ रुपए निवेश करेगी।
Written by भाषा
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा नई दिल्ली समाचार (Newdelhi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-08-2015 at 19:00 IST