मुंबई। जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी डीएलएफ को शेयर बाजार में लगे जोरदार झटके से उसके प्रवर्तकों को 5,578 करोड़ रुपए और विदेशी निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपए का झटका लगा है।

संयोगवश विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर को समाप्त तिमाही में डीएलएफ में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से कम कर 19.75 प्रतिशत कर ली थी। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में यह 19.88 प्रतिशत तक थी।

विदेशी निवेशक मार्च तिमाही से डीएलएफ के शेयर बेच रहे हंै। उस समय इनकी कंपनी में हिस्सेदारी 19.90 प्रतिशत थी।

डीएलएफ के शेयर में कल 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से उसके प्रवर्तकों के शेयरहोल्डिंग मूल्य में 5,578 करोड़ रुपए की कमी आयी। प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी 74.91 प्रतिशत है।

शेयर भाव में कमी से कंपनी के बाजार पूंजीकरण (शेयरों के कुल बाजार मूल्य) में 7,438.67 करोड़ रुपए की कमी आई। कंपनी का बाजार मूल्यांकन कल कारोबार के अंत में 18,701.33 करोड़ रुपए था।

कंपनी में 334 विदेशी संस्थागत निवेशक हैं जिनके पास रीयल्टी कंपनी के 35 करोड़ से अधिक शेयर हैं।

वहीं एक लाख रुपए तक निवेश कर रखे छोटे निवेशकों की संख्या 4,34,326 है। छोटे निवेशकों को 200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।

 

वहीं एक लाख रुपए से अधिक निवेश कर रखे 69 धनाढ़्य निवेशकों को 48 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।