Diwali Muhurat Trading Date, Time: दिवाली लक्ष्मी पूजा के मौके पर भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में एक घंटे के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। दिवाली पर होने वाले इस स्पेशल सेशन को ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ (Muhurat trading) के नाम से जाना जाता है। इस बार दिवाली पर स्पेशल ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ का आयोजन शुक्रवार (1 नवंबर) शाम को किया जा रहा है।

एक घंटे के इस मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सभी मार्केट सेगमेंट एक्टिव रहेंगे। इनमें इक्विटी, करेंसी डेरिएटिव्स, कमोडिटी डेरिएटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) और सिक्यॉरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) शामिल हैं। लंबे समय से चली आ रही इस परंपरा को लेकर माना जाता ह कि इस शुभ मुहूर्त में होने वाले निवेश से भविष्य में मुनाफे के साथ रिटर्न मिलता है।

LPG Price: दिवाली-छठ के बीच महंगाई का झटका, आज से महंगी हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, चेक करें नया दाम

मुहूर्त ट्रेडिंग टाइमिंग: Muhurat Trading Timing

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज (1 नवंबर 2024) शाम 6 बजे से 7 बजे के बच ट्रेडिंग होगी। प्री-मार्केट सेशन की शुरुआत शाम 5 बजकर 45 मिनट पर होगी। बता दें कि हिंदू कैलेंडर ईयर के मुताबिक, सम्वत 2081 के शुरुआत पर ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत होती है।

इसके अलावा इस शुभ मुहूर्त के दिन कई लोग अपना पैसा महंगी धातु जैसे गोल्ड और सिल्वर में निवेश करते हैं। लोग रियल एस्टेट, इलेक्ट्रोनिक्स और ऑटोमोबाइल्स में भी पैसा लगाते हैं।

गौर करने वाली बात है कि पिछले साल यानी 2023 में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के समय बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में बढ़ोत्तरी हुई थी। और निवेशकों को जमकर फायदा हुआ था।

पिछले कुछ सालों में इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है।