Festive Diwali Bonanza for Central Government Employees: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा मिल गया है। वित्त मंत्रालय के Department of Expenditure ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (ad-hoc bonus) का ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस देने की जानकारी दी गई है।

आदेश के मुताबिक, ऐसे केंद्रीय सरकारी कर्मचारी जो ग्रुप ‘C’ में हैं और ऐसे नॉन-गैजेटेड कर्मचारी जो ग्रुप ‘B’ में हैं उन्हें इस बोनस का फायदा मिलेगा। लेकिन आदेश के मुताबिक, इन कर्मचारियों को किसी प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस स्कीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए। आदेश के अनुसार, बोनस कैलकुलेट करने के लिए अधिकतम मंथली सैलरी 7000 रुपये तय की गई है।

दिवाली पर कन्फर्म टिकट की नो टेंशन! रेलवे ने अब इस रूट पर किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें स्टॉपेज, टाइमिंग, शेड्यूल

आपको बता दें कि इन बोनस का फायदा सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्सेज और आर्म्ड फोर्सेज कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार क पे स्ट्रक्चर (Pay Structure) के तहत आने वाले केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों को भी बोनस का फायदा मिलेगा।

इस बोनस का फायदा लेने के लिए कर्मचारी को 31 मार्च, 2024 तक सेवा में होना चाहिए। और इस साल कम से कम अपनी सर्विस के लगातार 6 महीने पूरा किया जाना भी अनिवार्य है। जिन कर्मचारियों ने एक साल से कम सर्विस की है उन्हें उनके द्वारा काम किए गए महीनों के आधार पर प्रो-राटा बोनस मिलेगा।

Baba Siddique Net Worth: बाबा सिद्दीकी के पास थी करोड़ों की दौलत और प्रॉपर्टी, नेट वर्थ, गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी की वैल्यू उड़ा देगी होश

कैसे कैलुकलेट होता है बोनस अमाउंट

बोनस अमाउंट को औसत वेतन को 30.4 से विभाजित करके, फिर उसे 30 दिनों से गुणा करने कैलकुलेट किया जाएगा। बोनस राशि की गणना औसत परिलब्धियों को 30.4 से विभाजित करके, फिर उसे 30 दिनों से गुणा करके की जाएगी। उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 7,000 रुपये है, तो उनका बोनस कुल लगभग 6,908 रुपये होगा।

जिन दिहाड़ी मजदूरों ने लगातार तीन साल तक एक साल में कम से कम 240 दिन काम किया है, उन्हें इस बोनस का फायदा मिलेगा। यह अमाउंट 1200 रुपये प्रति माह के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है।

आदेश के मुताबिक, सभी खर्चों को संबंधित मंत्रालय और डिपार्टमेंट द्वारा उन्हें अप्रूव किए गए बजट में कवर किया जाएगा।

बता दें कि दीवाली से पहले आई किए गए इस ऐलान के साथ ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को गुड न्यूज मिल गई है। इस बोनस के साथ फेस्टिव सीजन के दौरान केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिलेगा।