अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर बारत में पट्रोल और डीज़ल की कीमतों पर पड़ा है। इसी वजह से पेट्रोल की कीमत में 49 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.21 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है।

इस बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटकर 60 रुपए लीटर हो जाएगा जो अभी 60.49 रुपए लीटर है। वहीं डीजल के दाम 49.71 रुपए से घटकर 48.50 रुपए हो जाएंगे।

इससे पहले मार्च की शुरुआत में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में शनिवार को 3-3 रुपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी की गई थी।

(इनपुट भाषा)