पेट्रोल की कीमतों में दो रुपए लीटर और डीजल में 50 पैसे लीटर की कटौती की गई है। वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बीच र्इंधन के दामों में इस महीने में यह तीसरी कटौती है। इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से प्रभावित होंगी।

दिल्ली में स्थानीय शुल्कों सहित पेट्रोल की कीमत में दो रुपए लीटर की कमी की गई है। मंगलवार से राजधानी में पेट्रोल का दाम 61.20 रुपए लीटर होगा। अभी यह 63.20 रुपए लीटर है। वहीं डीजल का दाम 44.95 से घटकर 44.45 रुपए लीटर हो जाएगा।

पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले 15 अगस्त को पेट्रोल कीमतों में 1.27 रुपए लीटर और डीजल में 1.17 रुपए की कटौती की गई थी। इससे पहले एक अगस्त से पेट्रोल के दाम 2.43 रुपए लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपए प्रति लीटर घटाए गए थे।