PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाताधारकों को डिपॉर्टमेंट ऑफ पोस्ट ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाताधारकों की जमा सीमा के नियम में बदलवा किया है। नए नियम के मुताबिक अब पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि आदि छोटे बचत खाताधारक 25,000 रुपए से ज्यादा की रकम जमा करवा सकते हैं। डिपॉर्टमेंट ऑफ पोस्ट ने कहा है कि खाताधारक नॉन-होम ब्रांच में 25,000 से ज्यादा रकम के पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) अकाउंट चेक जमा करवा सकते हैं।
पहले नियम था कि खाताधारक 25,000 से ज्यादा का चेक जमा नहीं करवा सकते थे। ग्राहक किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर रकम जमा नहीं करवा सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। ग्राहक अपनी सहुलियत के हिसाब से किसी भी शाखा में रकम जमा करवा सकते हैं।
दरअसल डिपॉर्टमेंट को लगातार इसपर शिकायतें मिल रही थीं। ग्राहकों ने मांग की थी कि इस सीमा को बढ़ाया जाए। ग्राहकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया। ऑर्डर के मुताबिक अब नॉन होम पोस्ट ऑफिस ब्रांच पर जाकर अपने पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स अकाउंट में किसी भी रकम का चेक जमा कर सकते हैं। यह सुविधा सुकन्या समृद्धि, एनएससी, एफडी, और आरडी अकाउंट पर दी गई है।
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश काफी सुरक्षित माना जाता है। छोटे सेविंग्स के लिए पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्कीम्स ऑफर करता है। इसमें बचत खाता, रिकरिकंग डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र, मासिक इनकम स्कीम जैसे बचत स्कीम शमिल हैं।
वहीं पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो यह काफी आकर्षक होता है। पीपीएफ पर यह दर 7.90 है। सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.4%, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.6%, राष्ट्रीय बचत पत्र पर 7.9%, किसान विकास पत्र पर 7.6 प्रतिशत और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट (5 साल के लिए) पर 7.7% ब्याज दर मिलती है।