भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्ट अशनीर ग्रोवर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग ने अशनीर और उनकी पत्नी एवं अन्यों के खिलाफ विभिन्न जाली दस्तावेजों के आधार पर अनुचित तरीके से कंपनी के फंड का इस्तेमाल करने के मामले में यह केस दर्ज किया है।

81 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप

बुधवार (10 मई, 2023) को अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन समेत परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। ईओडब्ल्यू ने रिजेलियेंट इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड (BharatPe) की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की है। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और अन्य कर्मचारियों ने विभिन्न जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कंपनी के धन का गबन किया। कंपनी ने उन पर 81 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शिकायत के अनुसार, इन आपराधिक कृत्यों से शिकायतकर्ता कंपनी को लगभग 81 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।” मामले की जांच के बाद बुधवार को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी आईपीसी की 20/406/408/409/467/468/471/120बी धाराओं के तहत दर्ज की गई थी।

अशनीर और पत्नी समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

अशनीर ग्रोवर भारत पे के पूर्व कोफाउंडर हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसमें बैंकिंग, बिजनेस और एजेंट्स से धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

अशनीर और भारतपे के बीच पिछले साल से तनातनी चल रही है। पिछले 6 महीनों में उनके खिलाफ 5 केस दर्ज हुए हैं। इनमें पैसे की हेराफेरी, विश्वासघात और विटनेस को नष्ट करने के मामले में कई मामले दर्ज हैं।