One Delhi Mobile App: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को अपने यात्रियों को राहत देने के लिए एक बड़ी घोषणा की। DMRC ने दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करने वाले लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अपनी टिकटिंग सर्विस को ‘One Delhi’ ऐप के साथ इंटिग्रेट कर दिया है। इस फेसले के बाद अब मेट्रो सर्विस को दिल्ली की बस सर्विस के साथ जोड़ने में मदद मिलेगी।

‘One Delhi’ ऐप के साथ कैसे काम करेगा इंटिग्रेशन?

बता दें कि अभी तक इस ऐप को राजधानी दिल्ली में DTC बसों के लिए QR कोड जेनरेट करने में किया जाता था। डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जिक्युटिव डायरेक्टर अनुज दयाल का कहना है कि इंटिग्रेशन होने से यह ऐप अब दिल्ली मेट्रो के लिए QR कोड भी जेनरेट करने के साथ एक ऐसे प्लेटफॉर्म के तौप पर डिवेलप हो गया है जो यात्रियों को एक बेहतर और निर्बाध ट्रैवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि ‘वन दिल्ली’ ऐप को अभी तक सिर्फ DTC बसों के लिए QR कोड जेनरेटन के तौर पर किया जाता था। और इससे हर दिन औसतन 1.5 लाख टिकटों की बिक्री हो रही थी जबकि कुल एक्टिव यूजर्स करीब 3 लाख थे।

दयाल के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के लिए QR टिकट इंटिग्रेशन के साथ मेट्रो टिकट लेने के लिए अतिरिक्त जगह मिलेगी और यात्रियों को एक सिंगल ऐप से दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस टिकट दोनों के टिकट बुक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि नए इंटिग्रेशन के साथ ही दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को और आसानी होगी और उन्हें अपनी ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत के हिसाब से सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस ऐप में ना केवल टिकटिंग की सुविधा है, बल्कि यूजर्स बस और मेट्रो के हिसाब से ट्रिप प्लानिंग कर सकते हैं। अगर कोई यात्री अपने डेस्टिनेशन को एंटर करता है तो ऐप दोनों ट्रांसपोर्टेशन (डीटीसी बस और दिल्ली मेट्रो) को एक साथ रखकर पूरी आइटिनेररी दिखेगा। इस फंक्शन का फायदा यह है कि यूजर्स को अलग-अलग जगह के लिए बस और मेट्रो शेड्यूल चेक करने के लिए कई सारे ऐप्स रखने की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि फिलहाल Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म और चैनल के लिए डिजिटल QR टिकट की बिक्री करती है। इनमें DMRC Saarthi (Momentum 2.0)ऐप, व्हाट्सऐप (WhatsApp), पेटीएम (Paytm) और DMRC Travel (डीएमआरसी ट्रैवल) ऐप शामिल हैं।

इसके अलावा, यूजर्स Airport Express Line के लिए Phonepe और Ridlr से भी टिकट ले सकते हैं। अनुज दयाल के मुताबिक, इन अलग-अलग चैनल के जरिए हर दिन करीब 1.2 लाख डिजिटल QR टिकट बेचे जाते हैं।