राजधानी दिल्ली में मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रिकों को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एक झटका दे सकती है। क्योंकि डीएमआरसी अब यात्री मेट्रो किराया बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

दरअसल, पिछले कई महीनों से डीएमआरसी घाटे में चल रही है, जिसके चलते एनसीआर में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों में यात्री किराया बढ़ाए प्लानिंग चल रही है। वहीं दूसरी ओर डीएमआरसी डायरेक्टर शरत शर्मा ने बताता कि दिल्ली मेट्रो में किराए बढ़ाए जाने की असली वजह मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षित कामकाज, साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था और रखरखाव को और भी अच्छे तरीके करना होगा।

हाजा यह सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो का ढांचा 13 साल पुराना हो चुका है, जिसे मोडीफाई करना भी बेहद जरूरी हो गया है, ऐसे में आखिर किराया तो बढ़ेगा। आपको बता दें कि 2009 में डीएमआरसी की ओर से दिल्ली मेट्रो का किराया रिवाइज किया गया था, तब से लेकर वर्तमान तक वही किराया है।

फिलहाल डीएमआरसी ने मौजूदा 8 से 30 रुपए के किराए को 15 वर्गों में रखा है। लेकिन किराया बढ़ाए जाने पर अब 10 से 50 रुपए के किराए को 5 वर्गों में रखे जाने का प्रस्ताव दिया गया है। इस हिसाब से 40% रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है।

हालांकि अभी मेट्रो के किराए बढ़ाए जाने की सिर्फ प्लानिंग चल रही है न कि कि लेकिन किराए में कबसे बढ़ोत्तरी होगी इस बात पर अभी किसी अधिकारी ने कोई मुहर नहीं लगाई है।
वहीं न ही दिल्ली मेट्रो की नोडल एजेंसी, मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डेवेलपमेंट की ओर से भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन इन फ्यूचर में मेट्रो में सफर करने वालों का यात्रियों को 10 से लेकर 50 रुपए तक का किराया चुकाना पड़ेगा।