अमेरिका की ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता उबर का राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सी सेवाएं देने का आवेदन दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने एक अन्य कैब सेवा प्रदाता ओला कैब्स का आवेदन खारिज किया था।
सरकार के अनुसार उबर का आवेदन मौजूदा प्रतिबंध आदेश का पालन नहीं करने और यह हलफनामा नहीं देने कि वह सभी तय नियमों का पालन करेगी, की वजह से खारिज किया गया है।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उबर को अपनी बात रखने के लिए 19 अगस्त की तारीख दी गई थी, लेकिन तब उसने 24 अगस्त को सुनवाई की बात की थी। अधिकारी ने बताया कि टैक्सी कंपनी के आग्रह को हमने स्वीकार कर लिया, लेकिन कंपनी के अधिकारी 24 अगस्त को भी नहीं आए। हमने कंपनी को यह शपथपत्र देने को कहा था कि वह सभी तय नियमों का पालन करेगी, लेकिन उसने इसे भी पूरा नहीं किया।
अधिकारी ने बताया कि इन नियमों में डिजिटल किराया मीटर, सरकार द्वारा मंजूर किराये ढांचे के तहत परिचालन, जीपीएस व पीएसवी बैज आदि शामिल हैं, लेकिन कंपनी इनका पालन नहीं कर रही है।
इस साल जून में आप सरकार ने शपथपत्र नहीं देने की वजह से कैब सेवा प्रदाता का आवेदन रद्द कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने दिल्ली सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया। बाद में दिल्ली सरकार ने कंपनी को 19 अगस्त को सुनवाई का मौका दिया था।

