यदि आप अधिक पैसा कमाने के लिए जोखिम उठा सकते हैं। तो शेयर बाजार आपके लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। जहां आप पर समझदारी के साथ छोटा सा निवेश करके बेहतरीन कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक बेहतरीन Multibagger Stock के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले 12 सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले इस शेयर का नाम है दीपक नाइट्राइट। जो पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) साबित हुआ है।
पिछले 12 सालों में दिया 12,872 प्रतिशत का रिटर्न: दीपक नाइट्राइट का पिछले 12 सालों में शेयर बाजार में सफर शानदार रहा है। वहीं निवेशकों के लिए यह हमेशा मुनाफे वाला सौदा ही रहा है। अक्टूबर 2010 को शेयर का भाव 17.81 रुपये था। जो फरवरी 2022 में 2308 रुपए तक पहुंच गया है। इस लिहाज से देखा जाए तो दीपक नाइट्राइट ने पिछले 12 सालों में 12,872 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।
पिछले 2 सालों में 6 गुना रिटर्न: कोरोना महामारी के दौरान भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर रहा है। इस दौरान दीपक नाइट्राइट ने भी निवेशकों को जमकर मालामाल किया। कोरोना महामारी की शुरुआत के वक्त मार्च 2020 में दीपक नाइट्राइट का बाजार भाव 380 रुपये प्रति शेयर के करीब था। जो नवंबर 2021, 2900 रुपये प्रति शेयर को भी पार कर गया था।
1 लाख निवेश पर कैलकुलेशन: अगर किसी निवेशक ने 12 साल पहले अक्टूबर 2010 को दीपक नाइट्राइट में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसके पास आज करीब 1.3 करोड़ रुपए होते। वही यदि किसी निवेशक ने कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख का निवेश दीपक नाइट्राइट में किया होता तो उसके पास आज करीब 6.05 लाख रुपये होते।
दमदार है कंपनी की वित्तीय स्थिति: शेयर बाजार में कोई भी शेयर लंबे समय तक तब ही अच्छा प्रदर्शन कर सकता है जब उसकी लगातार वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा हो। वहीं पिछले 5 सालों की बात करें तो दीपक नाइट्राइट के मुनाफे में दमदार इजाफा देखने को मिला है। 2015 में जहां कंपनी का मुनाफा मात्र 50 करोड़ रुपये था। जो 2021 में 20 गुना बढ़कर 1090 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका हैं।
दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी के सेगमेंट में बेसिक केमिकल्स, फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स, परफॉर्मेंस प्रोडक्ट और फिनोलेक्स शामिल हैं।
