DDA Housing Scheme Online 2024: दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने 5 मार्च से अपने लग्जरी अपार्टमेंट की ई-नीलामी का तीसरा फेज शुरू कर दिया है। तीसरे फेज में द्वारका सेक्टर 19बी में बने पेंटहाउस शामिल हैं। बता दें कि 28 फरवरी 2024 से ई-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। 5 जनवरी को हुए पहले राउंड की ई-नीलामी में कुल 296 अपार्टमेंट उपलब्ध कराए गए थे जिनमें से 274 की बुकिंग हुई। वहीं 5 फरवरी 2024 को हुई दूसरे राउंड की ई-नीलामी में 707 अपार्टमेंट खरीदने के लिए उपलब्ध थे।

DDA Housing Scheme Online 2024: किन फ्लैटों की हो रही नीलामी?

बता दें कि ये फ्लैट डीडीए की फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 (Festival Special Housing Scheme 2023) का हिस्सा थे जिनमें 32,000 फ्लैट को अलग-अलग कैटिगिरी के तहत बेचा गया था। इनमें पेंटहाउस, सुपर HIG (Higher Income Group), HIG, MIC (Mid-income group), LIG (Lower income Group) और EWS (economic weaker section) कैटिगिरी के फ्लैट थे। अलग-अलग फेज में पेटहाउस, सुपर एचआईजी फ्लैट और एचआईजी फ्लैट के साथ एमआईजी अपार्टमेंट्स को ई-ऑक्शन के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं LIG और EWS कैटिगिरी के फ्लैट को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर अलॉट किया गया।

DDA Housing Scheme Online 2024: तीसरे फेज के ई-ऑक्शन में कितने फ्लैट की नीलामी?

इस स्कीम के तहत कुल 257 अपार्टमेंट को ई-नीलामी के लिए उपलब्ध कराया गया था। इनमें पेंटहाउस, एचआईजी और एमआईजी फ्लैट शामिल हैं। ऑक्शन में 123 HIG 3BHK फ्लैट और 132 2BHK MIG फ्लैट के साथ दो लग्जरी डुपलेक्स पेंटहाउस ऑफर किए गए।

Facebook-Instagram Down: दो घंटे में मार्क जुकरबर्ग को लगी करोड़ों की चपत, Meta का नुकसान जान सिर पकड़ लेंगे

DDA Housing Scheme Online 2024: क्या है कीमत?

पेंटहाउस के लिए डीडीए ने 5 करोड़ रुपये की कीमत तय की है। वहीं HIG अपार्टमेंट के लिए 2.05 करोड़ रुपये और 2BHK MIG फ्लैट के लिए 1.2 करोड़ रुपये की कीमत रखी गई है।

DDA Housing Scheme Online 2024: फ्लैट की लोकेशन

डुपलेक्स पेंटहाउस और HIG अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 19बी में हैं। बता दें कि इस हाउसिंग कॉम्पलेक्स को बनाने में तकरीबन 700 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसमें 11 टावर हैं।

भारत के टॉप-10 रईसों की सबसे नई लिस्ट, जानें किस नंबर पर हैं गौतम अडानी और मुकेश अंबानी, सबकी नेट वर्थ भी जानें

DDA Housing Scheme Online 2024: क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

बता दें कि ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए पहले रजिस्टर करना था। eservices.dda.org.in पर 25000 हर बिड के लिए 2500 रुपये की फीस रखी गई थी। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को एक निश्चित बुकिंग अमाउंट भी जमा करना था। HIG के लिए यह कीमत 15 लाख रुपये, पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये और MIG फ्लैट के लिए 10 लाख रुपये थी।