DDA Housing Scheme 2024: निम्न-आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) की घर की जरूरत पूरा करने के लिए दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने सस्ता घर हाउसिंग स्कीम (Sasta Ghar Housing Scheme) लॉन्च की है। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की इस स्कीम के तहत कुल 39,573 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन घरों को अफॉर्डेबल, मिड-इनकम और हाई-इनकम कैटेगिरी में ऑफर किया जाएगा।

सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के तहत करीब 34,000 फ्लैट्स खासतौर पर EWS और LIG कैटेगिरी के लिए होंगे। डीडीए के इन घरों की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये होगी। इस स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग एरिया जैसे रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में फ्लैट्स बनाए जाएंगे।

Railway News: रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों का बदल दिया समय, चेक करें रूट और नया शेड्यूल, फुल लिस्ट

DDA Housing Scheme 2024: पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आबंटन

इन फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ (first-come, first-served) के आधार पर होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जरूरतमंद लोग इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकें। इस स्कीम के साथ ही दो अन्य स्कीमों के लॉन्च का फैसला 6 अगस्त, 2024 को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई DDA की एक मीटिंग के दौरान लिया गया।

सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के अलावा, डीडीए अपनी जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 (General Housing Scheme 2024) के तहत भी फ्लैट ऑफर कर रही है। इस स्कीम में हाई इनकम ग्रुप (High Income Group) यानी HIG, मिडिल इनकम ग्रुप Middle Income Group यानी MIG, LIG और EWS कैटेगिरी में फ्लैट बनाए जाएंगे।

नीता अंबानी की इनकम कितनी है? मुकेश अंबानी को रिलायंस से मिलती है कितनी सैलरी? अंबानी परिवार की नेट वर्थ जान चौंक जाएंगे

करीब 5400 फ्लैट इस स्कीम में 2023 के दाम पर उपलब्ध होंगे। डीडीए के इन घरों की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होती है और ये फ्लैट्स जसोला, लोकनायकपुरम व नरेला जैसे इलाकों में हैं। इसके अलावा डीडीए की योजना दिल्ली में बड़े स्तर पर करीब 173 प्रीमियम फ्लैट ऑफर करने की भी है।

गौर करने वाली बात है कि DDA इन तीनों हाउसिंग स्कीम के तहत 2024 में किफायती घर उपलब्ध कराएगी। सस्ता घर स्कीम में सबसे सस्ते फ्लैट की कीमत 11.5 लाख रुपये है। वहीं जनरल हाउसिंग स्कीम में सभी इनकम ग्रुप के लोगों के लिए फ्लैट की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि द्वारका में प्रीमियम डीडीए फ्लैट का दाम 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होता है।

DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024 Date, Time: समय व तारीख

इस स्कीम के तहत 22 अगस्त 204 को सुबह 11 बजे से रजिस्ट्रेशन कराया होगा। जबकि फ्लैट्स की बुकिंग 10 सितंबर 2024 सुबह 11 बजे से शुरू होगी। यह स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद हो जाएगी।

DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024

किस आधार पर आबंटनपहले आओ, पहले पाओ
अफॉर्डेबिलिटीनिम्न आय वर्ग के लिए सस्ते घर
लोकेशनलोकनायकपुरम, नरेला, रोहिणी, सिरसापुर, रामपर्ति कॉलोनी में LIG और EWS फ्लैट्स
शुरुआती कीमत11.5 लाख रुपये
कीमत2023 जितनी ही कीमत

DDA Madhyam Vargly Housing Scheme 2024

किस आधार पर आबंटनपहले आओ पहले पाओ
कैटेगिरीHIG, MIG, LIG और EWS फ्लैट
लोकेशनजसोला, लोकनायकपुरम और नरेला
शुरुआती कीमत29 लाख रुपये

DDA Dwarka Housing Scheme 2024

किस आधार पर आबंटनई-नीलामी
कैटेगिरीMIG, HIG और हाई कैटेगिरी प्रीमियम फ्लैट
लोकेशनसेक्टर 14, 16बी और 19बी द्वारका
प्रॉपर्टी टाइपफ्रीहोल्ड
शुरुआती कीमत1.28 करोड़ रुपये

DDA Housing Scheme 2024: अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज

डीडीए हाउसिंग स्कीम में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना जरूरी है।

पैन कार्ड की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी (Self-attested copy of PAN card)

पहचान पत्र (Identity proof): नीचे दी गई लिस्ट में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।

-पासपोर्ट (Passport)
-सरकारी आईडी कार्ड (Government ID card)
-ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
-राशन कार्ड (Ration card)
-आधार कार्ड (Aadhar card)

रेजिडेंस प्रूफ (Proof of residence): नीचे दी गई लिस्ट में से कोई एक दस्तावेज

-बिजली बिल (Electricity bill)
-पानी का बिल (Water bill)
-टेलिफोन बिल (Telephone bill)

इनकम प्रूफ (Income proof): EWS कैटेगिरी के आवेदकों के लिए जरूरी

-जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)- अगर लागू होता हो
-दिव्यांग सर्टिफिकेट (Handicapped certificate)- अगर लागू होता हो
-बैंक अकाउंट पासबुक की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी
-विधिवत भरा हुआ शपथ पत्र (Duly filled affidavit)

DDA Housing Scheme 2024: पेमेंट की प्रक्रिया

डीडीए फ्लैट्स की पेमेंट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

-सबसे पहले डीडीए के आधिकारिक पेमेंट पोर्टल के जरिए ई-चालान जेनरेट करें
-नेट बैंकिंग, RTGS या NEFT के जरिए आबंटक के खाते से परिवार के किसी सदस्य के अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है।
-इसके अलावा डीडीए से जुड़े इंस्टीट्यूशन द्वारा हाउसिंग लोन भी लिया जा सकता है।
-दिव्यांग व्यक्तियों के पास नकद या किस्तों के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प है।

या फिर नीचे दिए गए तरीकों से भी ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है:
-सबसे पहले DDA Housing Scheme की वेबसाइट पर जाएं और फिर Payments लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद प्रॉपर्टी टाइप (DDA Flats, DDA Plots) सिलेक्ट करें।
-इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए आगे बढ़ें।
-अब पेमेंट पूरी करने के लिए अपनी लॉगइन डिटेल्स, अपना मोबाइल नंबर, चालान नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।

नोट: ध्यान रहे कि अलॉटमेंट या डिमांड लेटर इश्यू होने के 90 दिनों के भीतर पेमेंट जरूर पूरी कर दें। अगर आप दी गई निश्चित अवधि में जरूरी अमाउंट पे नहीं कर पाते हैं तो फ्लैट का आबंटन रद्द हो जाएगा और रजिस्ट्रेशन अमाउंट जब्त कर लिया जाएगा।

DDA Housing Scheme 2024: आवेदन की प्रक्रिया
डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: स्कीम डिटेल्स चेक करें
फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग आधिकारिक डीडीए वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ पर लॉगइन करके सभी जरूरी डिटेल्स एक्सेस कर सकते हैं। फ्लैट का साइज़, लेआउट प्लान, लोकेशन और दूसरी संबंधित जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

स्टेप 2: एप्लिकेशन फीस पे करें
आप किस कैटेगिरी में अप्लाई करना चाहते हैं, इसके आधार पर आपको एप्लिकेशन फीस डिपॉजिट करनी होगी।

कैटिगिरी एप्लिकेशन फीस
EWS 10,000 रुपये
LIC 15,000 रुपये

स्टेप 3: एडजस्टमेंट और नॉन-रिफंड
बता दें कि अगर आपको स्कीम में फ्लैट मिल जाता है तो एप्लिकेशन फीस आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। हालांकि, सरेंडर या कैंसिलेशन होने पर एप्लिकेशन फी वापस नहीं मिलेगी।

स्टेप 4: ऑनलाइन एप्लिकेशन और फ्लैट सिलेक्शन
आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट चुन सकते हैं।

स्टेप 5: फ्लैट रिजर्वेशन
जब कोई आवेदक किसी फ्लैट को ऑनलाइन सिलेक्ट करता है तो उसे 30 मिनट के अंदर एप्लिकेशन मनी यानी फीस ऑनलाइन डिपॉजिट करनी होगी। 30 मिनट तक वह फ्लैट किसी और व्यक्ति के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। एक बार एप्लिकेशन मनी दिए जाने के बाद, फ्लैट को उस आवेदक के लिए रिजर्व यानी बुक कर दिया जाएगा।