अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं। बिटकॉइन उनकी सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी में से एक है। बिटकॉइन में टेस्ला ने भी निवेश किया है। टेस्ला के साथ कई अन्य कंपनियां बिटकॉइन में लेनदेन को मंजूरी देने पर विचार कर रही हैं।
अब ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट माइक मैग्लोन ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और इथेरियम जून और जुलाई में गिरावट का माहौल रहा है। इससे इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी को आधार सपोर्ट मिला है। इससे भविष्य में इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी में उछाल देखा जा सकता है। मैग्लोन के मुताबिक, बिटकॉइन इस साल के अंत तक 1 लाख डॉलर प्रति यूनिट के स्तर तक पहुंच सकती है।
इस साल 40 हजार डॉलर के स्तर को छुआ: ब्लूमबर्ग गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स के ताजा संस्करण में मैग्लोन ने लिखा है कि बिटकॉइन ने इस साल 40 हजार डॉलर के स्तर को छू लिया है। यह बिटकॉइन के लिए प्राइम स्थिति है जो कीमतों के नए स्तर की खोज के लिए अगला चरण है। इससे बुल मार्केट में भी बदलाव होगा। मैग्लोन ने लिखा है कि 2019 की शुरुआत में बिटकॉइन 4 हजार डॉलर प्रति यूनिट पर थी। बाद में इसने 30 हजार डॉलर प्रति यूनिट का स्तर पर किया जिससे इसको आधार मिला।
बिटकॉइन के प्रति काफी आकर्षित हैं मैग्लोन: माइक मैग्लोन बिटकॉइन के प्रति काफी आकर्षित हैं। नवंबर 2020 में मैग्लोन ने अनुमान जताया था कि बिटकॉइन की कीमत 20 हजार डॉलर के पार जा सकती है। उनका यह अनुमान सटीक बैठा है। उन्होंने कहा कि स्टेबलकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के जरिए क्रिप्टो मार्केट में अमेरिकी डॉलर की उपलब्धता से भी इसकी ग्रोथ को मदद मिलेगी।
43,608 डॉलर प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहा है बिटकॉइन: जुलाई की गिरावट से निकलते हुए बिटकॉइन बीते कई दिनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस समय बिटकॉइन 7.88 फीसदी के उछाल के साथ 43,674.78 डॉलर प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहा है। अब इसका मार्केट कैप भी 82 हजार करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया है।
इथेरियम में 11.60 फीसदी का उछाल: एलन मस्क की अन्य पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमतों में भी उछाल आ रहा है। शनिवार को इथेरियम 11.60 फीसदी के उछाल के साथ 3,062.14 डॉलर प्रति यूनिट पर कारोबार कर रही है। इथेरियम का मार्केट कैप 36 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। बीते सात दिनों में इथेरियम की कीमतों में 23.87 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।