क्रिप्टो करेंसी मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। छोटी क्रिप्टोकरेंसियों के साथ- साथ बड़ी क्रिप्टो करेंसी जैसे बिटकॉइन, एथेरियम, बीएनबी और एडीए ऊपरी स्तर पर टिकने में लगातार नाकामयाब हो रहे हैं और इनमें बड़ी गिरावट आ रही है। कॉइनमार्केटकैप (CoinMarketCap) के डाटा के अनुसार, पिछले 6 महीने से भारी बिकवाली का सामना कर रहे क्रिप्टो मार्केट का मूल्यांकन 3 ट्रिलियन डॉलर से गिरकर मंगलवार सुबह की गिरावट के बाद 7:30 बजे 924 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
क्रिप्टोकरेंसियों में गिरावट: पिछले 24 घंटों में लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसियों में दबाव देखा गया है। बिटकॉइन 2.48 फीसदी गिरकर 20,616 डॉलर पर आ गया है। एथरियम का भाव 3.66 फीसदी गिरकर 1,173 डॉलर पहुंच गया है। इसके अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसियों जैसे बीएनबी की कीमत 2.03 फीसदी की, सोलना ने 6.33 फीसदी की, एडीए में 4.34 फीसदी की गिरावट हुई हैं।
चीन का भविष्यवाणी: कुछ दिनों पहले चीन के सरकारी अखबार इकॉनोमिक डेली ने क्रिप्टोकरेंसियों में हो रही गिरावट को लेकर एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें कहा गया था कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन शून्य की तरफ बढ़ रही है। लेख में दावा किया गया था कि जब क्रिप्टो करेंसी को दुनिया के सभी बड़े देश गैर कानूनी घोषित कर देंगे, तो निवेशकों का क्रिप्टोकरेंसियों पर से भरोसा उठ जाएगा और इसकी कीमत अपनेआप नीचे आ जाएगी।
चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि बिटकॉइन कुछ नहीं केवल एक डिजिटल कोड्स हैं जो मांग और आपूर्ति पर निर्भर करते हैं। जैसे ही भविष्य में निवेशकों का बिटकॉइन पर से भरोसा उठ जाएगा, तो बिटकॉइन अपनी असली कीमत पर वापस लौट आएगा, जो कि शून्य है।
बिटकॉइन का मूल्य शून्य होने के पिछले चीनी सरकारी अखबार की ओर से तर्क दिया गया था कि पिछले कुछ समय में दुनिया की टॉप क्रिप्टो करेंसी में गिनी जाने वाली ‘टेरा यूएसडी’ और ‘लूना’ के भाव शून्य तक पहुंच गए हैं। ऐसा ही अन्य क्रिप्टोकरेंसियों में होगा। वहीं, पिछले कुछ महीनों में हुई गिरावट देखते हुए अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत 14 हजार डॉलर के नीचे आ सकती है।