कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं इस दौर में कमाई कम होने या खत्म होने की वजह से लोग कर्ज के दुष्चक्र में भी फंसे हैं। इनमें से एक है, क्रेडिट कार्ड पर बकाया रकम। किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल समय में खर्च करने के लिए क्रेडिट कार्ड बेहद अहम होता है, लेकिन इसका समझदारी से इस्तेमाल न किया जाए तो यह बड़े संकट का कारण भी बन सकता है। यदि एक बार क्रेडिट कार्ड के कर्ज में फंस गए तो उससे निपटना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं, कैसे इस संकट से निपट सकते हैं आप…
बैलेंस ट्रांसफर भी है एक तरीका: आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा के जरिए बकाया रकम को ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं। आप बैलेंस ट्रांसफर के जरिए एक क्रेडिट कार्ड पर बकाया रकम को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर कर सकते हैं। यही नहीं इसके जरिए आप कई कार्डों पर बकाया रकम को एक कार्ड में ही ट्रांसफर कर सकते हैं। जानकारों के मुताबिक यदि आप बकाया रकम को दूसरे कार्ड पर शिफ्ट करते हैं तो आपको अलग क्रेडिट पीरियड मिल जाता है। ऐसे में बिना ब्याज में इजाफा हुए कर्ज की राशि को अदा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाता है।
पर्सनल लोन से भी कर सकते हैं निपटारा: क्रेडिट कार्ड पर बकाया रकम को आप पर्सनल लोन के जरिए भी अदा कर सकते हैं। इसकी वजह यह है कि क्रेडिट कार्ड पर सालाना 36 से 40 फीसदी तक का ब्याज लगता है, जबकि पर्सनल लोन पर 11 से 24 पर्सेंट तक ही ब्याज लगता है। हालांकि इस विकल्प को कभी अपनाना चाहिए, जब क्रेडिट कार्ड पर बकाये की रकम ज्यादा हो।
टॉप-अप लोन से चला सकते हैं काम: यदि आपने कोई होम लोन ले रखा है तो दो साल तक नियमित भरने के बाद टॉप-अप लोन की सुविधा मिल जाती है। क्रेडिट कार्ड के बकाये को चुकाने के लिए इस विकल्प को अपनाया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि होम लोन पर 10 फीसदी से ज्यादा ब्याज नहीं होता है और आप उसे आसानी से पहले से चल रही किस्तों में ही जुड़वा सकते हैं। इससे आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के भारी-भरकम बकाये के संकट से निकल आएंगे।
निवेश से भी निपटा सकते हैं कर्ज: क्रेडिट कार्ड के बकाये पर लगने वाला ब्याज 36 से 40 फीसदी सालाना तक होता है, ऐसे में इसे निपटाने के लिए आप अपने कुछ निवेश के हिस्से को निकालकर भी यहां लगा सकते हैं। यदि आपका निवेश इस ब्याज के मुकाबले ज्यादा रिटर्न नहीं दे पा रहा है तो यही बेहतर है कि आप उस निवेश के जरिए आप क्रेडिट कार्ड के बकाये को निपटा दें।