इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनानेवाली कंपनी एलजी ने विश्व का पहला 4के ओलेड टीवी पेश किया है। यह चुनिंदा एलजी उटलेट्स पर 55 इंच मॉडल की कीमत 384900 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 579900 रुपये में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि यह टीवी कंपनी के ट्रेडमार्क डब्ल्यूआरजीबी टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो 3.3 करोड़ कलर सब पिक्सल को बढ़ाता है जिससे बेहतर कलर और चमक का अनुपात प्राप्त होता है।
इस टीवी के लिए किसी भी विशेष बैकलाइट की जरुरत नहीं होती। इसके डिस्प्ले की मोटाई 5.9 मिलीमीटर है। उसने बताया कि इस टीवी का स्टैंड पारदर्शी है।
टीवी थ्रीडी है और इसमें हार्मिन कार्डन साउंड टेक्नोलॉजी का फीचर है। टीवी में थ्रीडी कांच लगा हुआ है। यह टीवी वेबओएस स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म और एलजी के मैजिक मोशन रिमोट से युक्त है जो इसके आवाज की गुणवत्ता को बेहतर करता है। यह वाई-फाई, मिराकास्ट, एमएचएल और इंटेल वाईडाई को भी सपोर्ट करेगा।