Coronavirus impact on economy: कोरोना वायरस के चलते आर्थिक गतिविधियों पर लगाम का असर अब सीधे तौर पर रोजगार पर दिखने लगा है। सस्ती उड़ानों के लिए मशहूर एयरलाइन कंपनी गोएयर ने अपने तमाम कर्मचारिचों को अनपेड लीव पर जाने का आदेश दिया है। इसके अलावा सरकारी विमानन कंपनी ने क्रू अलाउंस और फ्यूल रिइंबर्समेंट में 10 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। एयर इंडिया के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर फाइनेंस एस. के. सिंह ने बताया कि लागत को कम करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। यही नहीं एयर इंडिया ने पायलटों को मिलने वाले एंटरटेनमेंट अलाउंस को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है।

गोएयर ने कहा, कंपनी की क्षमता बनाए रखने को लिया फैसला: गोएयर ने कर्मचारियों को अनपेड लीव पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि रोटेशनल लीव का यह प्लान शॉर्ट टर्म में कंपनी की क्षमता को बनाए रखने और कोरोना के खतरे के चलते कुछ कर्मचारियों को वर्कप्लेस से दूर रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

रेस्तरां इंडस्ट्री में जा सकता है 10 लाख लोगों का रोजगार: इस बीच लोगों की आवाजाही कम होने से सेल घटने के चलते रेस्तरां इंडस्ट्री ने अब एंप्लॉयीज की छंटनी करने का फैसला लिया है। रेस्तरां इंडस्ट्री के मुताबिक कोरोना वायरस के कहर के चलते उसके रेवेन्य़ू में 60 फीसदी तक की कमी आई है। यही नहीं ऑनलाइन ऑर्डर्स में भी 20 पर्सेंट तक की कमी आई है। नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अनुराग कटरियार ने इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में इस इंडस्ट्री में 10 लाख लोगों का रोजगार छिन सकता है। फिलहाल इस इंडस्ट्री में 70 लाख लोगों को रोजगार मिलता है।

लोन की अदायगी में भी संकट: कटरियार ने कहा कि कई बड़े रेस्तरां ने सैलरी कट किया है, इसके अलावा कई संस्थानों ने अपने कुछ कर्मचारियों की छुट्टी ही कर दी है। उन्होंने कहा कि हम बिजली कंपनियों से बिल में राहत और बैंकों से लोन की अदायगी में छूट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ है।