देश के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से निवेशकों के बीच एक भय का माहौल है। इस भय के बीच भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के बीच सर्तकता का माहौल है। यही वजह है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों के निवेशकों को झटका लगा है।

रिलायंस को बड़ा नुकसान: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को रिलायंस का शेयर भाव करीब 42 रुपये लुढ़क कर 2047.30 रुपये के भाव पर आ गया। एक दिन पहले यानी मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 2100 रुपये के भी स्तर को पार कर लिया था। हालांकि, ये बढ़त कारोबार के दौरान ज्यादा देर तक नहीं रही थी। बहरहाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल भी लुढ़क कर 13 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया है।

बढ़त की थी उम्मीद: ये गिरावट ऐसे समय में आई है जब माना जा रहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़ोतरी होगी। दरअसल, एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच डील को लेकर बातचीत जारी है। इस डील के तहत अरामको की रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। इसे बीते साल मार्च महीने में पूरा करना था लेकिन कोरोना की वजह से मामला अधर में है।

शेयर बाजार का हाल: वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच बिकवाली का सिलसिला चलने से बुधवार को सेंसेक्स 871 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 871 अंक या 1.74 प्रतिशत के नुकसान से 49,180 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 265.35 अंक या 1.79 प्रतिशत के नुकसान से 14,549 अंक पर आ गया।

किस शेयर की क्या स्थिति: सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत टूट गया। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर भी नुकसान में रहे। इस रुख के उलट एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयरों में लाभ रहा। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और सियोल का कॉस्पी दो प्रतिशत तक टूट गए।