चीनी टेक दिग्गज टेनसेंट ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल से अपनी यूरोपीय सहायक कंपनी के माध्यम से $ 264 मिलियन (लगभग 2,060 करोड़ रुपये) की हिस्सेदारी खरीदी है। ये लेन-देन 26 अक्टूबर,2021 को पूरा हुआ था। हालांकि इसे सरकारी अथॉरिटीज के साथ इस वित्त वर्ष की शुरुआत में बताया गया। फ्लिपकार्ट सिंगापुर में पंजीकृत है केवल कामकाज भारत में करती है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक बिन्नी बंसल की ओर से टेनसेंट क्लाउड यूरोप को हिस्सेदारी बिक्री के बाद उनकी फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी घटकर 1.84 फीसदी रह गई है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि टेनसेंट फ्लिपकार्ट की शुरुआत से ही कंपनी में निवेशित है। यह लेनदेन तब हुआ जब पिछले साल सॉफ्टबैंक के साथ कई अन्य निवेशकों ने कंपनी में 3.6 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। इसी दौरान बंसल ने अपना कुछ हिस्सा बेच दिया। मौजूदा समय में टेनसेंट की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी करीब 0.72 फीसदी की है।
सरकार अप्रैल 2020 में महामारी के शुरुआती दिनों में प्रेस-नोट 3 (2020 सीरीज़) लेकर आई थी। यह महामारी के दौरान भारतीय कंपनियों की अवसरवादी अधिग्रहण के रोकने के लिए लाया गया था । प्रेस-नोट 3 की आवश्यकता उन देशों की कंपनियों को होती है, जो भारत से बॉर्डर साझा करते हैं। इसके साथ उन्हें अप्रूवल और सुरक्षा मंजूरी लेनी होती है।
वहीं, सूत्रों का टेनसेंट और बंसल की डील को लेकर कहना है कि टेनसेंट की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी 1 फ़ीसदी से भी कम है और फ्लिपकार्ट सिंगापुर में पंजीकृत कंपनी है। इस कारण से इस दिल के लिए प्रेस नोट 3 की आवश्यकता नहीं है।
बता दें, पिछले साल जुलाई में फ्लिपकार्ट ग्रुप की ओर से 3.6 बिलियन डॉलर का निवेश जुटाया गया था। उस दौरान कंपनी की वैल्यू करीब 37.6 बिलियन डॉलर लगाई गई थी, जो पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी अधिक है।
फ्लिपकार्ट ने जुलाई 2020 में भी निवेशकों से करें 1.2 बिलीयन डॉलर जुटाए थे उस दौरान कंपनी की वैल्यू 24 बिलियन डॉलर लगाई गई थी। बिजनेस इंटेलिजेंट प्लेटफार्म पेपर बीसी के मुताबिक, सितंबर 2020 में भी चीनी कंपनी टेनसेंट ने फ्लिपकार्ट में 62.8 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। टेनसेंट का नाम दुनिया की दिग्गज गेमिंग कंपनियों में शुमार किया जाता है। PUBG मोबाइल गेम को टेनसेंट ने ही विकसित किया था। अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट की ओर से 2018 में 16 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया गया था।