सरकार ने कम बोलियां मिलने की वजह से चौथे चरण की कोयला ब्लॉक नीलामी की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। सरकार ने पिछले महीने लौह व इस्पात, सीमेंट और खुद के इस्तेमाल (कैप्टिव) वाले बिजली संयंत्रों के लिए नौ ब्लाकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी। कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने यहां संवाददाताओं से कहा-‘हमें कोयला नीलामी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में बोलियां नहीं मिलीं। हमें नौ ब्लाकों के लिए सिर्फ 15 बोलियां मिलीं। इस वजह से हमने इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।’