NCR CNG Price Hike Today: लगता है फेस्टिव सीजन खत्म होते ही दिल्ली-NCR के लोगों को एक बार महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। और इसकी शुरुआत हुई है CNG से। जी हां, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दाम दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ा दिए हैं। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी की कीमतों में आईजीएल ने 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है।

IGL की तरफ से लागू किए गए सीएनजी के नए दाम आज यानी 23 नवंबर 2023 से लागू हो रहे हैं। माना जा रहा है कि CNG के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की चीजों और ट्रांसपोर्टेशन पर असर पड़ सकता है।

गौर करने वाली बात है कि सीएनजी की कीमतें बढ़ने से ऑटो रिक्शा का किराया और ट्रांसपोर्टेशन के जरिए सप्लाई की जाने वाले डेली इस्तेमाल होने वाली चीजें महंगी हो सकती हैं।

क्या है CNG का नया रेट?

बात करें CNG के नए रेट की तो 1 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से रेट बढ़ने के बाद अब इसकी कीमत 75.59 रुपये पहुंच गई है। जबकि इससे पहले यह दीम 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम था।

वहीं नोएडा में अब CNG के लिए ग्राहकों को 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।

जबकि गाजियाबाद में अब CNG का दाम 79.20 रुपये की जगह 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम होगा।

बता दें कि नेचुरल गैस को जब कंप्रेस्ड किया जाता है तो वह CNG बन जाती है जिसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल्स में ईधन के लिए किया जाता है। इसी गैस को घरों और इंडस्ट्रीज की किचन में इस्तेमाल के लिए पाइप में सप्लाई किया जाता है जिससे यह कुकिंग जैसे कामों में यूज होती है।