Delhi-NCR CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। तीन हफ्ते में दूसरी बार CNG की कीमतों में इजाफा हो गया है। राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की नई कीमतें आज (14 दिसंबर 2023) से लागू हो गई हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों को CNG के लिए 1 रुपये प्रति किलो ज्यादा चुकाना होगा।
क्या है CNG की नई कीमतें
भाव बढ़ने के बाद दिल्ली-NCR में अब CNG का नया रेट 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम होगा। जबकि नोएडावासियों को 1 किलो सीएनजी के लिए 82.20 रुपये का दाम चुकाना होगा। वहीं बात करें गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की तो यहां अब सीएनजी 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगी।
गौर करने वाली बात है कि सीएनजी की कीमतों में यह इजाफा 20 दिनों में दूसरी बार किया गया है। इससे पहले 23 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे।
बता दें की सीएनजी के नए दाम आज यानी 14 दिसंबर 2023 से लागू हो रहे हैं। सीएनजी के दाम बढ़ने से एक बार फिर ट्रांसपोर्टेशन और रोजमर्रा की चीजें महंगी हो सकती हैं।
20 दिन पहले भी महंगी हुई थी CNG
बता दें कि 23 नवंबर को कीमत बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी का दाम 75.59 रुपरये था। जबकि नोएडा में यह 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध थी।
जबकि गाजियाबाद में CNG का दाम 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये हो गया था।
आपको बता दें कि नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके CNG बनाई जाती है। इसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल्स में ईधन के लिए होता है। घरों और इंडस्ट्रीज की किचन में पाइप के जरिए सप्लाई होने वाली यही गैस होती है जिसे कुकिंग जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।