दिल्ली एनसीआर और देश के कई शहरों में एक फिर सीएनजी के कीमत में 2 रुपए बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी आईजीएल (इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) की ओर से संचालित स्टेशनों पर की गई है जो रविवार (15 मई 2022) से लागू हो गई है। नई कीमत वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.61 रुपए प्रति किलो, नोएडा में 76.17 रुपए प्रति किलो और गुरुग्राम में 81.94 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
गौरतलब है कि यह बढ़ोतरी देशभर में आईजीएल की ओर से संचालित किए जाने वाले सभी सीएनजी स्टेशन पर की गई है। इसके बाद दिल्ली के नजदीक रेवाड़ी में एक किलो सीएनजी का दाम 84.07 रुपए हो गए है जबकि करनाल और कैथल में सीएनजी का दाम 82.27 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में एक किलो सीएनजी के बढ़कर 85.40 रुपए प्रति किलो हो गया है। इसके राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमन्द में नई वृद्धि के बाद सीएनजी का बढ़कर 83.88 रुपए प्रति किलो हो गया है।
पिछले तीन महीने में सीएनजी के दाम में 30 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। 8 मार्च को दिल्ली में सीएनजी का 57.81 रुपए था जो 15 मई 2022 को बढ़कर 73.61 रुपए पर पहुंच गया है। इस तरह देंखे तो मार्च के बाद से अब तक सीएनजी के दाम 16.60 रुपए तक बढ़ चुके हैं।
कांग्रेस ने बोला हमला: सीएनजी के बढ़ती कीमत को लेकर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि रविवार को महंगाई का एक और वार- एक बार फिर से सीएनजी के दाम 2 रुपए बढ़ाए गए। पिछले लगभग 2 महीने में 11 किस्तों में सीएनजी के दामों में 16.60 रुपए का इजाफा किया गया है। महंगाई 8 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
आगे सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी सरकार में महंगाई से राहत की आखिर तारीख कब आएगी? उन्होंने अगले ट्वीट में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अबकी बार 100 के पार।