पेट्रोल और डीजल के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी और पाइप से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमत 45 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई। नयी कीमतें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली में सीएनजी के दाम 45 पैसे बढ़कर 38 रुपए प्रति किलो हो जाएंगे, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 50 पैसे बढ़कर 43.30 रुपए प्रति किलो हो जाएंगे।

इसी तरह, पाइप से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 24.90 रुपए प्रति घन मीटर से बढ़ाकर 25.35 रुपए प्रति घन मीटर कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश में अलग कर ढांचे की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी की कीमत 26.55 रुपए प्रति घन मीटर से बढ़कर 27.05 रुपए प्रति घन मीटर हो जाएंगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘हालांकि कई घरेलू ग्राहकों को एक बड़ी राहत देते हुए पीएनजी खपत की ऊपरी सीमा खत्म की जा रही है और 18 मई से केवल एक एकल स्लैब दर प्रभावी हो जाएगी।’’

कंपनी ने कहा कि दो माह में 36 घन मीटर से ऊपर इस्तेमाल की अधिक खपत वाला स्लैब खत्म कर दिया गया है और सभी घरेलू पीएनजी ग्राहकों से उनके संबद्ध शहर में एक एकल दर से शुल्क लिया जाएगा।

गौरतलब है कि शनिवार को पेट्रोल के दाम में 3.13 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 2.71 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।