स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क पर चीन के लोग काफी गुस्सा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चीनी नागरिक इंटरनेट पर एलन मस्क को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। इसका कारण है मस्क को वो स्टारलिंक प्रोग्राम जिसका सैटेलाइट चीनी स्पेस स्टेशन से टकराने से बाल-बाल बचा है।

चीन ने दावा किया है कि मस्क के सैटेलाइट के साथ टक्कर रोकने के लिए उसके स्पेस स्टेशन को पीछे हटाने के लिए दवाब बनाया गया था। इसी महीने चीन ने इसकी शिकायत की है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र की अंतरिक्ष एजेंसी को इस संबंध में दस्तावेज भी सौंपे है। दस्तावेज के अनुसार, चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन, जुलाई और अक्टूबर में स्पेस एक्स के स्टारलिंक उपग्रहों के साथ दो बार टक्कर होने बचा है। पहली बार 1 जुलाई को और दूसरी बार 21 अक्टूबर को ये घटना घटी थी।

दस्तावेज में कहा गया है कि दोनों ही अवसरों पर चीन ने स्पेस स्टेशन में टकराव को रोकने के लिए जरूरी रोकथाम कदम उठाए हैं। इस घटना को लेकर इंटरनेट पर मौजूद चीनी नागरिक काफी गुस्सा हैं और एलन मस्क को बुरा-भला कह करे हैं। चीनी सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को लेकर मस्क और उनकी कंपनियों की जमकर आलोचना की है। इस दौरान सिर्फ एक हैशटैग को 87 मिलियन व्यूज हासिल हुए हैं।

एक यूजर ने लिखा- “कितनी विडंबना है कि चीनी लोग टेस्ला को खरीदते हैं, बड़ी रकम का योगदान करते हैं ताकि मस्क स्टारलिंक लॉन्च कर सके, और फिर वह चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो जाए”।

एक अन्य यूजर ने टेस्ला का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा- “टेस्ला का बहिष्कार करने की तैयारी करें”। कुछ लोगों ने कहा कि अगर चीन की जगह अमेरिका होता तो अब तक मस्क की कंपनी पर प्रतिबंध लग जाता। इसी को लेकर एक यूजर ने लिखा- “हम वही क्यों नहीं करते जो वे करते हैं?

हालांकि चीन के इन आरोपों पर अभी तक एलन मस्क या उनकी कंपनी स्पेस एक्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।