चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने सोमवार को पहली बार वन प्लस उपयोगकर्ताओं के विशिष्ट समूह का ‘वन प्लस स्टार’ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को चुना है। बच्चन ने एक बयान में कहा, “यह मेरे लिए अत्यधिक खुशी की बात है कि भारत के सबसे रोमाचंक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस के साथ मैं काम करने जा रहा हूं, जो वास्तव में विघटनकारी प्रौद्योगिकी, प्रीमियम क्वालिटी और शिल्प कौशल के लिए जानी जाती है।” उन्होंने कहा, “खुद एक वनप्लस उपयोगकर्ता होने के नाते मैं इस ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए भारत में प्रतिनिधि बनकर और वन प्लस प्रशंसकों के भावुक समुदाय का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।” जनवरी में कंपनी ने अपना पहला ‘एक्सपीरियंस स्टोर’ बेंगलुरू में खोला था।

वनप्लस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक पीट लाउ ने कहा, “बच्चन के साथ हमारा सहयोग आगे इस बंधन को और मजबूत करेगा और हमारे प्रयोक्ताओं को ब्रांड को लेकर भावना बनाने और ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।” एक्सपर्ट्स के मुताबिक OnePlus कंपनी के मोबाइल फोन्स भारत में  खासा पसंद किए जा रहे हैं। वहीं पिछले साल OnePlus 3 के अपग्रेड वर्जन वनप्लस 3टी को लॉन्च किया गया था। कंपनी जल्द ही इसका सफल वेरियंट लॉन्च कर सकती है। दरअसल इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें इसके डिजाइन और रंग वेरियंट को दिखाया गया था। वहीं अब नई जानकारी के अनुसार OnePlus 4 के ​डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।

इसके अलावा पिछले साल दिसंबर महीने में OnePlus 3T की अमेजन इंडिया के प्राइम यूजर्स के लिए सेल रखी थी। कंपनी ने तब दावा किया था कि इस सेल में OnePlus 3T स्मार्टफोन की 2 लाख यूनिट महज कुछ सेकेंड में ही बिक गई थी। यह जानकारी कंपनी ने अपने बयान में दी थी। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर सेल के तहत दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच ही उपलब्ध था।