चीन के जिआंगसू प्रांत में दो व्यक्तियों ने एप्पल की नई पेशकश आईफोन 6S के लिए अपनी किडनी बेचने की कोशिश की. समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति वू आईफोन 6S लेना चाहता था, लेकिन उसे खरीदने की क्षमता उसके पास नहीं थी. उसके एक दोस्त हुआंग ने इसके लिए उसे किडनी बेचने की सलाह दी.

इंटरनेट पर दोनों को एक अवैध एजेंट मिला, जिसने उनसे नानजिंग में एक अस्पताल में चिकित्सा जांच के लिए बुलाया. लेकिन 12 सितंबर को जब वे वहां पहुंचे तो एजेंट वहां नहीं मिला.

उन्होंने बाद में एक बार फिर अपने किडनी बेचने का विचार बनाया. वू ने अपने मित्र हुआंग से ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन हुआंग ने उसकी बात नहीं मानी.

Also Read…

कौन है यह एमपी का VIP चाय वाला, जिसे अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी लिखते हैं खत?

वैज्ञानिकों ने खोजी इंसान की नई प्रजाति, बंदर जैसा मुंह तो इंसान जैसा शरीर 

वू ने उसके बाद पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन हुआंग फरार हो गया और अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.